Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Giorgio Armani Net Worth: अरमानी के दुनिया में 600 स्टोर, कोई संतान नहीं तो कौन संभालेगा डेढ़ लाख करोड़ का साम्राज्य?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 11:39 PM (IST)

    इटली के मशहूर डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी का 91 साल की उम्र में निधन (Giorgio Armani Passes Away) हो गया। उन्होंने इटली के मिलान स्थित घर पर अंतिम सांस ली। उनकी मौत से पूरी फैशन इंडस्ट्री शोक में है। अरमानी की नेटवर्थ 12.1 अरब डॉलर (करीब 106880 करोड़ रुपए) है। वह न सिर्फ कपड़ों में बल्कि परफ्यूम कॉस्मेटिक्स होटल्स रेस्टोरेंट्स और स्पोर्ट्स तक कारोबार फैला चुके थे।

    Hero Image
    जॉर्जियो अरमानी को रेड कारपेट फैशन का जनक भी जाता था।

    नई दिल्ली | दुनिया में 'फैशन किंग' के नाम से मशहूर डिजाइनर जॉर्जियो अरमानी का 91 साल की उम्र में निधन (Giorgio Armani Passes Away) हो गया। उन्होंने इटली के मिलान स्थित घर पर अंतिम सांस ली। उनकी मौत से पूरी फैशन इंडस्ट्री शोक में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह मशहर क्लोदिंग ब्रांड अरमानी के मालिक थे। उनके निधन के बाद कंपनी ने बयान जारी कर कहा- "अनंत दुख के साथ हम अपने संस्थापक और प्रेरणा स्रोत जॉर्जियो अरमानी के निधन की सूचना देते हैं।"

    जॉर्जियो अरमानी का सफर बड़ा दिलचस्प है। 91 साल की उम्र में भी काम करते थे। उन्होंने कभी कहा था- "मेरी सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि मैं हर चीज पर नियंत्रण रखना चाहता हूं।"

    शायद यही वजह है कि वे अंत तक अपनी कंपनी और डिजाइनिंग से जुड़े रहे। अरमानी सिर्फ एक डिजाइनर नहीं थे, बल्कि इटली की पहचान, फैशन के बादशाह और पूरी दुनिया के लिए स्टाइल का दूसरा नाम थे। 

    2.7 बिलियन का सालाना टर्न ओवर, आधे पदों पर महिलाएं

    अरमानी का सफर बेहद दिलचस्प रहा। साल 1975 में उन्होंने Armani Group की शुरुआत की थी। महज कुछ सालों में उनकी कंपनी फैशन इंडस्ट्री की पहचान बन गई। आज अरमानी का बिज़नेस 2.7 बिलियन डॉलर (23 हजार करोड़ रुपए) सालाना टर्नओवर करता है। दुनिया भर में 600 से ज्यादा स्टोर्स और 9,000 कर्मचारी इस ग्रुप से जुड़े हैं। खास बात यह है कि मैनेजमेंट में आधे पद महिलाओं के पास हैं।

    यह भी पढ़ें- New GST Rates: बीड़ी पर जीएसटी 18% या 40%? बनी रही उलझन; वित्त मंत्रालय ने साफ की स्थिति

    होटल-रेस्टोरेंट और स्पोर्ट्स तक में फैला रखा था कारोबार

    फोर्ब्स के मुताबिक, अरमानी की नेटवर्थ 12.1 अरब डॉलर (करीब 1,06,880 करोड़ रुपए) है। वह न सिर्फ कपड़ों में बल्कि परफ्यूम, कॉस्मेटिक्स, होटल्स, रेस्टोरेंट्स और स्पोर्ट्स तक कारोबार फैला चुके थे। यहां तक कि उनके पास 200 फीट का लक्जरी यॉट और इटली का मशहूर बास्केटबॉल क्लब ओलिंपिया मिलानो भी था।

    'रेड कारपेट फैशन' का जनक मानती थी फैशन इंडस्ट्री

    अरमानी को 'रेड कारपेट फैशन' का जनक कहा जाता है। हॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे जूलिया रॉबर्ट्स, रसेल क्रो, लेडी गागा, जॉर्ज क्लूनी तक उनके डिजाइन पहनते रहे। 1980 की फिल्म अमेरिकन गिगोलो में रिचर्ड गेयर के सूट ने अरमानी को वर्ल्ड फेमस बना दिया। उनके बनाए पावर सूट ने महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट दुनिया की पहचान बदल दी।

    कोई संतान नहीं तो अब कौन संभालेगा उनकी संपत्ति?

    अरमानी की कोई संतान नहीं थी। ऐसे में बड़ा सवाल है कि उनकी विरासत कौन संभालेगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने उत्तराधिकार की योजना पहले ही बना ली थी। कंपनी की कमान उनके भरोसेमंद सहयोगी लियो डेल'ऑरको और परिवार की सदस्य सिल्वाना अरमानी को सौंपी जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner