Gems and Jewellery Export: रत्न, आभूषण निर्यात घटकर 2.65 लाख करोड़ पर, इस वजह से आई गिरावट
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान तराशे और पालिश किए गए हीरों का कुल निर्यात 25.23 प्रतिशत घटकर 132128.29 करोड़ रुपये रह गया जबकि 2022-23 की समान अवधि में यह 176716.06 करोड़ रुपये था। पॉलिश वाले कृत्रिम हीरों का अनंतिम सकल निर्यात बीते वित्त वर्ष में 13.79 प्रतिशत घटकर 11611.25 करोड़ रुपये रह गया जो वित्त वर्ष 2022-23 में 13468.32 करोड़ रुपये था।

पीटीआई, मुंबई। Gems and Jewellery Export देश का रत्न और आभूषण निर्यात बीते वित्त वर्ष के दौरान 12.17 प्रतिशत घटकर 2,65,187.95 लाख करोड़ रुपये रहा। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के मुताबिक अमेरिका में ऊंची ब्याज दरों और चीन में धीमे सुधार के कारण उद्योग का प्रदर्शन प्रभावित हुआ।
वित्त वर्ष 2022-23 में रत्न एवं आभूषण का निर्यात 3,01,925.97 करोड़ रुपये था। जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा, 'पिछला वित्त वर्ष सभी उत्पाद श्रेणियों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। ऐसा मुख्य रूप से अमेरिका में ऊंची ब्याज दरों से उत्पन्न मंदी के कारण हुआ, जो इस क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। इसके अलावा, चीन में कोरोना के बाद सुधार की प्रक्रिया धीमी रहने से भी प्रभाव पड़ा।'
इस बीच, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान तराशे और पालिश किए गए हीरों का कुल निर्यात 25.23 प्रतिशत घटकर 1,32,128.29 करोड़ रुपये रह गया, जबकि 2022-23 की समान अवधि में यह 1,76,716.06 करोड़ रुपये था। पॉलिश वाले कृत्रिम हीरों का अनंतिम सकल निर्यात बीते वित्त वर्ष में 13.79 प्रतिशत घटकर 11,611.25 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 13,468.32 करोड़ रुपये था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।