कोलकाता, बिजनेस डेस्क: एशिया के सबसे अमीर व्यवसायी गौतम अडानी ने कहा है कि अगर सरकार सही बात कह रही है तो उसे समाचार माध्यमों में दिखाने या प्रसारित करने में कोई हर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार सही है तो मीडिया को वह भी बताना चहिए। अदाणी ने यह भी कहा कि वह एनडीटीवी के अधिग्रहण को एक व्यावसायिक अवसर के बजाय 'जिम्मेदारी' के रूप में देखते हैं।
फाइनेंशियल टाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में अदाणी ने इस बात को खारिज कर दिया कि प्रणय रॉय के स्वामित्व वाले एनडीटीवी को हासिल करने की कोशिश मीडिया की स्वतंत्रता को बाधित करेगी।
बताने में हर्ज क्या है
गौतम अदाणी ने कहा कि अगर सरकार से कहीं चूक होती है तो आप उसे गलत ठहराते हैं। लेकिन साथ ही अगर सरकार सही काम कर रही हो तो आपको यह भी बताना होगा। आपको बता दें कि गौतम अदाणी के स्वामित्व वाले पोर्ट-टू-एनर्जी समूह ने अगस्त के अंत में एनडीटीवी में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने की योजना का खुलासा किया था।
गौतम अदाणी की ऊंची छलांग
पिछले कुछ सालों से गौतम अदाणी एक के बाद कई कंपनियों का अधिग्रहण कर चुके हैं। इसमें हाल में ही किया गया एसीसी और अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण भी शामिल है। एनडीटीवी का अधिग्रहण करने के चलते एक बार फिर वो सुखियों में हैं। इस बारे में गौतम अदाणी ने कहा कि उनका इरादा एक वैश्विक मीडिया संगठन बनाने का है और इसकी लागत नगण्य है।
ये भी पढ़ें-
RBI ने PAYTM से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए दोबारा आवेदन करने को कहा
LIC ने बंद कर दीं अपनी दो स्कीम, अगर आपके पास हैं ये पॉलिसी तो चिंता की बात नहीं, सुरक्षित है पैसा