IPO News: आज से खुल गया यह आईपीओ, यहां पढ़ें GMP से लेकर प्राइस बैंड तक सारी जानकारी
IPO GMP आज एसएमई कैटेगरी का एक नया आईपीओ खुलने जा रहा है। ये आईपीओ Ganga Bath Fittings की ओर से जारी किया गया है। इस आईपीओ में निवेशक 6 जून शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आइए Ganga Bath Fittings IPO का जीएमपी से लेकर प्राइस बैंड तक सबकुछ जानते हैं।

नई दिल्ली। Ganga Bath Fittings कंपनी आज अपने आईपीओ (IPO news) का पब्लिक ऑफर शुरू करने जा रही है। ये एक एसएमई (SME) कैटेगरी का आईपीओ का है। इसलिए इसमें जोखिम होने की संभावना ज्यादा है। एसएमई कैटेगरी होने की वजह से ये एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) में लिस्ट किया जाएगा।
Ganga Bath Fittings IPO से जुड़ी जानकारी
- प्राइस बैंड- 46 रुपये से लेकर 49 रुपये
- लॉट साइज- 3000 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 147,000
एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ( Ganga Bath Fittings IPO Price Band) 46 रुपये से लेकर 49 रुपये तय किया है। इसका लॉट साइज 3000 शेयर्स का रखा गया है।
इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए निवेशकों को 147000 रुपये निवेश करने होंगे। कंपनी ये आईपीओ के तहत 66,63,000 शेयर्स जारी करना चाहता है।
कितना मिल सकता है मुनाफा?
सुबह 8.51 बजे इस आईपीओ का जीएमपी ( Ganga Bath Fittings IPO GMP) 1 रुपये दर्ज किया गया है। वही इसका अनुमानित इश्यू प्राइस 49 रुपये हो सकता है। इसका मतलब है कि इसका लिस्टिंग प्राइस 50 रुपये हो सकता है।
कौन होगा Registrar?
Ganga Bath Fittings IPO का Registrar, Kfin Technologies को बनाया गया है।
कल Prostram IPO की हुई लिस्टिंग
Prostram IPO की कल यानी 3 मई को लिस्टिंग हुई है। इस आईपीओ से निवेशकों को 14.29 फीसदी का मुनाफा मिला था। ये 105 रुपये प्रति शेयर पर अलॉट किया गया था, जबकि 120 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। इसके अलावा तीन एसएमई कैटेगरी के आईपीओ की भी लिस्टिंग हुई थी।
इनमें Blue Water, Nikita और Drscargo शामिल हैं। हालांकि इनमें से सिर्फ Blue Water IPO ही प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। Blue Water IPO का इश्यू प्राइस 135 रुपये रहा हालांकि ये 141 रुपये में लिस्ट हुआ था। इसका मतलब है कि निवेशकों को एक शेयर पर 6 रुपये का मुनाफा ही मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।