Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gandhar Oil Refinery के शेयर से निवेशकों को हुई जबरदस्त कमाई, 76 फीसदी प्रीमियम के साथ स्टॉक एक्सचेंज में हुई लिस्ट

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 12:15 PM (IST)

    आज शेयर मार्केट में Gandhar Oil Refinery के स्टॉक लिस्ट हुए हैं। कंपनी ने 22 दिसंबर 2023 को निवेशकों के लिए अपना आईपीओ खोला था। कंपनी के शेयर आज प्री-स्पेशल सत्र में मार्केट में लिस्ट हुए हैं। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। कंपनी के शेयर 76 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है। पढ़िए पूरी खबर..

    Hero Image
    Gandhar Oil Refinery के शेयर से निवेशकों को हुई जबरदस्त कमाई

     पीटीआई, नई दिल्ली। गांधार ऑयल रिफाइनरी (Gandhar Oil Refinery) लिमिटेड के शेयर मार्केट में लिस्ट हो गए हैं। कंपनी के शेयर 169 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 76 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम की तेजी के साथ लिस्ट हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज कंपनी के स्टॉक ने बीएसई पर निर्गम मूल्य से 74.79 फीसदी की तेजी लगाकर 295.40 रुपये पर शुरुआत की। यह 103.90 फीसदी चढ़कर 344.60 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई पर यह 76.33 फीसदी ऊपर 298 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी के शेयर 103.57 प्रतिशत बढ़कर 344.05 रुपये पर पहुंच गए।

    गुरुवार को सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,011.45 करोड़ रुपये था।

    गांधार ऑयल रिफाइनरी आईपीओ

    गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। 24 नंवबर 2023 को कंपनी का आईपीओ बंद हो गया था। आखिरी दिन कंपनी के आईपीओ को 64.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने 500.69 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी किया था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 160 से 169 रुपये प्रति शेयर था।

    कंपनी ने अपने आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 1,17,56,910 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव था। कंपनी आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान, उपकरणों की खरीद और क्षमता को बढ़ाने के लिए करेगा। इसके अलावा वह सिविल कार्यों में भी इसका इस्तेमाल करेगा।

    कंपनी फंड का उपयोग कंपनी के तलोजा प्लांट में पेट्रोलियम जेली की क्षमता बढ़ाने और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के साथ-साथ प्लांट में ब्लेंडिंग टैंक स्थापित करने के लिए करेगी। कंपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए भी फंड का इस्तेमाल करेगी।

     

    comedy show banner
    comedy show banner