Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GAIL Q4 Result: गेल के नेट प्रॉफिट में हुई 3 गुना बढ़ोतरी, गैस ट्रांसमिशन कारोबार में बदलाव से हुआ फायदा

    गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन और पेट्रोकेमिकल व्यवसाय में बदलाव के बाद अपने चौथी तिमाही के नेट प्रॉफिट में तीन गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की। प्राकृतिक गैस विपणन से कमाई जनवरी-मार्च 2024 में बढ़कर 1390 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 487.40 करोड़ रुपये थी। परिचालन से इसका राजस्व 32334.50 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर था।

    By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 16 May 2024 05:08 PM (IST)
    Hero Image
    नए बिजनेस के साथ गेल के नेट प्रॉफिट में हुई 3 गुना बढ़ोतरी

    पीटीआई, नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने गुरुवार को प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन और पेट्रोकेमिकल व्यवसाय में बदलाव के बाद अपने चौथी तिमाही के शुद्ध लाभ में तीन गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की।

    कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, जनवरी-मार्च में इसका स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 2,176.97 करोड़ रुपये था। यानी कि 2023-24 की चौथी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि में 603.52 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 261 प्रतिशत अधिक था। हालांकि, शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर की पिछली तिमाही में 2,842.62 करोड़ रुपये की कमाई से 26 प्रतिशत कम था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोकेमिकल बिजनेस में किया बदलाव

    प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन और पेट्रोकेमिकल व्यवसाय में बदलाव और गैस विपणन में तेजी से लाभ में साल-दर-साल वृद्धि हुई। जनवरी-मार्च 2023 में गैस ट्रांसमिशन कारोबार में 16.41 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले, भारत की सबसे बड़ी गैस परिवहन और विपणन फर्म ने लगभग 980 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ दर्ज किया। साथ ही, पेट्रोकेमिकल व्यवसाय को पिछले वर्ष के 401 करोड़ रुपये के नुकसान की तुलना में 262.34 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ हुआ।

    यह भी पढ़ें - शुगर और हार्ट से जुड़ी बिमारियों की 41 दवाईयों के कम हो गए दाम

    प्राकृतिक गैस विपणन से कमाई जनवरी-मार्च 2024 में बढ़कर 1,390 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 487.40 करोड़ रुपये थी। परिचालन से इसका राजस्व 32,334.50 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर था।

    पूरे 2023-24 वित्तीय वर्ष (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) के लिए, गेल ने 1.3 लाख करोड़ रुपये के राजस्व पर 8,836.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले 2022-23 वित्तीय वर्ष में 1.44 लाख रुपये के राजस्व पर 5,301.51 करोड़ रुपये के लाभ से अधिक था।

    गेल ने कहा कि उसके बोर्ड ने अपने पेट्रोकेमिकल संयंत्र के लिए फीडस्टॉक परिवहन के लिए मध्य प्रदेश के विजयपुर से उत्तर प्रदेश के पाटा तक पाइपलाइन बिछाने के लिए 1,792 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।

    प्रस्तावित पाइपलाइन, जिसमें प्रति वर्ष 0.95 मिलियन टन तरल उत्पादों को ले जाने की क्षमता होगी, 32 महीनों में पूरी हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें - M&M Q4 Results: मार्च तिमाही में बढ़ गया महिंद्रा का प्रॉफिट, कंपनी ने निवेशकों को दिया डिविडेंड का गिफ्ट