Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायबिटीज और लिवर से जुड़ी बिमारियों की 41 दवाईयों के कम हो गए दाम

    मधुमेह हृदय और लीवर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली 41 दवाओं और छह फॉर्मूलेशन की कीमतें कम कर दी हैं। यह निर्णय एनपीपीए की 143वीं बैठक में लिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक दवाओं की कीमत जनता के लिए सस्ती रहे। यह निर्णय एनपीपीए की 143वीं बैठक में लिया गया ।

    By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 16 May 2024 04:17 PM (IST)
    Hero Image
    मधुमेह, हृदय और लीवर से जुड़ी बिमारियों की 41 दवाईयों के कम हो गए दाम

    पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार ने मधुमेह, हृदय और लीवर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली 41 दवाओं और छह फॉर्मूलेशन की कीमतें कम कर दी हैं। फार्मास्यूटिकल्स विभाग और राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, एंटासिड, मल्टीविटामिन और एंटीबायोटिक्स उन दवाओं में से हैं जो सस्ती हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फार्मा कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे विभिन्न दवाओं की कम कीमत की जानकारी तत्काल प्रभाव से डीलरों और स्टॉकिस्टों को दें।

    भारत में सबसे ज्यादा हैं मधुमेह के मामले

    यह निर्णय एनपीपीए की 143वीं बैठक में लिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक दवाओं की कीमत जनता के लिए सस्ती रहे। भारत दुनिया में सबसे अधिक मधुमेह के मामलों वाले देशों में से एक है, जहां 10 करोड़ से अधिक मधुमेह रोगी हैं। जिन देशों को कीमतों में कटौती से फायदा होने की उम्मीद है।

    पिछले महीने, फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने 1 अप्रैल से प्रभावी, 923 अनुसूचित दवा फॉर्मूलेशन के लिए अपनी वार्षिक संशोधित छत कीमतें और 65 फॉर्मूलेशन के लिए संशोधित खुदरा कीमतें जारी कीं।

    यह भी पढ़ें - M&M Q4 Results: मार्च तिमाही में बढ़ गया महिंद्रा का प्रॉफिट, कंपनी ने निवेशकों को दिया डिविडेंड का गिफ्ट