Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राफेल सौदे पर वार्ता के लिए भारत पहुंचा फ्रांसीसी दल

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2015 12:30 PM (IST)

    राफेल सौदे पर वार्ता के लिए फ्रांसीसी अधिकारियों का दल भारत पहुंच गया है।

    पणजी। राफेल सौदे पर वार्ता के लिए फ्रांसीसी अधिकारियों का दल भारत पहुंच गया है। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने बताया कि सौदे के लिए वार्ता किसी भी वक्त शुरू हो सकती है। रक्षा मंत्री ने विमानों की खरीद के लिए हुए समझौते को मोदी सरकार की ओर से उठाया गया साहसिक कदम बताते हुए यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्रिकर ने राफेल सौदे पर फ्रांसीसी दल के साथ वार्ता के लिए एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। वार्ता के लिए फ्रांसीसी दल 12 मई को ही भारत पहुंच गया था। अब वार्ता जल्दी ही शुरू हो जाएगी। पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ उनकी बैठक में 36 राफेल विमानों की खरीद पर सहमति बनी थी।

    इस सहमति के तहत, 126 विमानों के सौदे के लिए चल रही मौजूदा वार्ता प्रक्रिया को अलग करके 36 विमानों की सीधी खरीद के लिए अंतर-सरकारी समझौता किया जाना है। दोनों देशों ने इस सौदे पर वार्ता के लिए समितियां गठित करने का निर्णय लिया था। पर्रिकर ने कहा कि राफेल विमान खरीदने का निर्णय उनकी सरकार का साहसिक कदम है।

    सैन्य तैयारियों की स्थिति को लेकर कैग की रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर पर्रिकर ने कहा कि युद्ध के हालात के नजरिए से तैयारियों में कमी बताने वाली यह रिपोर्ट पुरानी है, यह मार्च 2013 की रिपोर्ट है। इसके बाद से हमने तैयारी की स्थिति में लगभग 50 फीसद तक का सुधार किया है।

    चीन से तेज हुई विकास दर

    रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने देश की विकास दर में बढ़ोतरी की उपलब्धि बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की विकास दर पहली बार चीन से ज्यादा हुई है। गोवा में पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में पर्रिकर ने यह बात कही।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें