Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार में मार्च के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने 24,753 करोड़ रुपये निकाले, जनवरी-फरवरी के आंकड़े हैं चौंकाने वाले

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 01:35 PM (IST)

    विदेशी निवेशक लगातार पैसै निकाल रहे हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेज के आंकड़ों के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा शुद्ध बिक्री 24753 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। लगातार बिक्री के दबाव ने बाजार स्थिरता के बारे में चिंताएं बढ़ा दी है। साथ ही विदेशी निवेशक भारत के आर्थिक और कॉर्पोर्ट प्रदर्शन के बारे में सतर्क हैं।

    Hero Image
    भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशक लगातार निकाल रहे पैसे (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशक लगातार पैसै निकाल रहे हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेज (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार, मार्च के पहले सप्ताह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा शुद्ध बिक्री 24,753 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार स्थिरता के बारे में बढ़ी चिंता

    2025 में कुल शुद्ध निकासी 1, 37, 354 करोड़ रुपये हो गई है। लगातार बिक्री के दबाव ने बाजार स्थिरता के बारे में चिंताएं बढ़ा दी है। साथ ही विदेशी निवेशक भारत के आर्थिक और कॉर्पोर्ट प्रदर्शन के बारे में सतर्क हैं।

    लगातार हो रही बिक्री के कारणों के बारे में बात करें तो, भारतीय कंपनियों से कमजोर आय, उम्मीद से धीमी जीडीपी वृद्धि और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में तेज वृद्धि शामिल है। मूल्यांकन संबंधी चिंताओं ने भी एफपीआई पलायन में योगदान दिया है।

    जनवरी और फरवरी में कैसा रहा हाल

    पिछले महीने फरवरी की बात करें तो, विदेशी निवेशकों ने 34, 574 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थें। जनवरी में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार से 78.027 करोड़ रुपये निकाले हैं। 2024 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) प्रवाह में भारी गिरावट दर्ज किया गया था।

    Share Market Today: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, अब नजर अमेरिकी डेटा पर

     

    comedy show banner
    comedy show banner