Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forbes Billionaires List: क्या मस्क को पछाड़कर अदानी बनेंगे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति? जानें कितना है फासला

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 06:36 PM (IST)

    Forbes Billionaires List गौतम अदानी दुनिया के ऐसे बड़े कारोबारी है जिन्होंने इस साल अपनी दौलत में सबसे अधिक इजाफा किया है। फोर्ब्स के मुताबिक 2022 की शुरुआत में अदानी की संपत्ति 90 बिलियन डॉलर थी जो बढ़कर 152.6 बिलियन डॉलर हो गई है।

    Hero Image
    Forbes real time Billionaires List Gautam Adani and Elon Musk wealth comparison

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदानी का इन दिनों सितारा बुलंद है। वे एक के बाद एक दुनिया के दिग्गज कारोबारियों को पछाड़कर दुनिया के तीसरे अमीर व्यक्ति के स्थान पर कायम है।

    अब गौतम अदानी की टक्कर दुनिया के अमीरों की सूची में दूसरे स्थान के लिए लक्जरी गुड्स बनाने वाली कंपनी एलएमवीएच के मालिक बर्नार्ड अर्नोल्ट से हो रही है। दोनों की संपत्तियों के बीच बेहद कम अंतर रह गया है। शुक्रवार को अदानी और अर्नोल्ट के बीच दूसरे नंबर पर कायम रहने के लिए कांटे की देखने को मिली। दिन में अदानी ने अर्नोल्ट को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर आ गए थे, लेकिन शाम तक वह बेहद मामूली अंतर से पीछे छूट गए। अदानी की तेजी से बढ़ती हुई दौलत को देख जानकर मान रहे हैं कि वे जल्द दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से बढ़ रही गौतम अदानी की दौलत

    मौजूदा समय में गौतम अदानी दुनिया के ऐसे कारोबारी है, जिन्होंने इस साल अपनी दौलत में सबसे अधिक इजाफा किया है। फोर्ब्स के मुताबिक, 2022 की शुरुआत में अदानी की संपत्ति 90 बिलियन डॉलर थी, जो बढ़कर 152.6 बिलियन डॉलर हो गई है। इस तरह गौतम अदानी ने इस साल अपनी संपत्ति में 62 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है, जो कि दुनिया में किसी अन्य कारोबारियों के मुकाबले सबसे अधिक हैं।

    लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे अदानी

    गौतम अदानी ने मौजूदा समय में अपने कारोबार को इंफ्रास्ट्रक्चर के लगभग हर सेक्टर में तेजी से फैला रहे हैं। इस कारण उनकी दौलत में तेजी में इजाफा हो रहा है। फरवरी में गौतम अदानी पहली बार मुकेश अंबानी को दौलत के मामले में पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। इसके बाद अप्रैल में दुनिया के पांचवें और फिर अगस्त के आखिर में तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

    दुनिया के टॉप पांच अमीर

    फोर्ब्स की मौजूदा रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट को देखा जाए तो दुनिया के टॉप पांच अमीरों में एलन मस्क 273.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहले, बर्नार्ड अर्नोल्ट 153.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे, गौतम अदानी 152.6 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे, जेफ बेजोस 149.7 बिलियन डॉलर के साथ चौथे और बिल गेट्स 105 डॉलर की संपत्ति के दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

    क्या अदानी बनेंगे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति?

    दुनिया के अमीरों की सूची में पहले पर मौजूद एलन मस्क की संपत्ति और दूसरे स्थान मौजूद बर्नार्ड अर्नोल्ट एवं तीसरे स्थान पर मौजूद गौतम अदानी की संपत्ति के अंतर देखकर को जानकारों का मानना है कि गौतम अदानी को मस्क को पछाडने के लिए अपनी संपत्ति में करीब 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी पड़ेगी। 

    ये भी पढ़ें-

    वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी में निवेश का बेहतरीन मौका, ये बैंक दे रहे 8.25 प्रतिशत तक ब्याज

    पतंजलि की चार कंपनियों के आईपीओ लाने की तैयारी, कंपनी पांच साल में देगी बंपर नौकरियां