Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fixed Deposit: वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी में निवेश का बेहतरीन मौका, ये बैंक दे रहे 8.25 प्रतिशत तक ब्याज

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 03:08 PM (IST)

    Best FD for Senior Citizen आरबीआई की ओर से रेपो रेट में वृद्धि करने के बाद देश के सभी बैंको द्वारा एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया जा रहा है। यह ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के अच्छा मौका है जो एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं।

    Hero Image
    fixed deposit rate to senior citizen these bank offer upto 8 5 percent interest rate

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India - RBI) की ओर से पिछले कुछ महीनों में रेपो रेट में 1.4 प्रतिशत तक का इजाफा किया किया है। इसके बाद देश में मौजूद सभी सरकारी और प्राइवेट कमर्शियल बैंक एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेहतरीन मौका है, जो एफडी में निवेश करने के लिए योजना बना रहे हैं। आज हम ऐसे लोगों के उन बैंकों की पूरी सूची लेकर आए हैं, जो एफडी पर 7.50 से 8.25 प्रतिशत तक की ब्याज दे रहे हैं।

    उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

    उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दो साल की अवधि या 730 दिन वाली एफडी पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। वहीं, सामान्य नागरिकों को बैंक की ओर से  700 दिनों से लेकर पांच साल की अवधि वाली एफडी पर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। 

    जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

    बैंक की ओर से 15 जून को जारी की गई ब्याज दरों के मुताबिक, दो करोड़ से कम की एक से दो साल तक अवधि वाली एफडी पर जन स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8.05 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।

    बंधन बैंक

    बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7.5 फीसदी की ब्याज दे रह है। ये ब्याज 18 महीने से अधिक और दो साल से कम की एफडी पर बैंक की ओर से दी जा रही है।

    इंडसइंड बैंक

    इंडसइंड बैंक की ओर से हाल ही में नई एफडी की ब्याज दरें जारी की गई हैं। बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 2 करोड़ रुपये से कम की 18 महीने से अधिक और 2 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 7.5 फीसदी की ब्याज दी जा रही है।

    यस बैंक

    यस बैंक की ओर से 10 अगस्त, 2022 को जारी एफडी की नई ब्याज दरों के मुताबिक, बैंक 18 महीने से लेकर 2 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।

    ये भी पढ़ें-

    पतंजलि की चार कंपनियों के आईपीओ लाने की तैयारी, कंपनी पांच साल में देगी बंपर नौकरियां

    Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, बर्नार्ड अर्नोल्ट के साथ कांटे की टक्कर