Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO के जरिए पैसा जुटाने के लिए इस कंपनी ने फाइल किया DRHP, खाने-पीने का करती है काम

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:08 PM (IST)

    कैटरिंग एंड फूड चेन रिटेल कंपनी Foodlink FB Holdings India ने IPO के लिए SEBI में DRHP फाइल कर दी है। कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 160 करोड़ रुपये का धन जुटाना चाहती है। फूड लिंक एफएंडबी इन पैसों का इस्तेमाल बिजनेस को बढ़ाने के साथ और भी अन्य कामों के लिए करेगी।

    Hero Image
    IPO के जरिए पैसा जुटाने के लिए इस कंपनी ने फाइल किया DRHP

    नई दिल्ली। कैटरिंग एंड फूड चेन रिटेल कंपनी कंपनी फूड लिंक एफएंडबी होल्डिंग्स (इंडिया) (Foodlink F&B Holdings) ने IPO के जरिए पैसा जुटाने के लिए के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास DRHP दाखिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, फूड लिंक F and B होल्डिंग्स आईपीओ के जरिए मार्केट से 160 करोड़ रुपये जुटाएगी। इतने ही करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयरों और प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 1,19,53,535 से अधिक के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए कंपनी आईपीओ के तहत जारी करेगी।

    प्रमोटर के पास कितनी हिस्सेदारी

    Foodlink F&B Holdings कंपनी के प्रमोटर अंकिता चुघ, ट्रांस ग्लोबल होटल्स एलएलपी और संजय मनोहर वजीरानी इस IPO में ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। फूडलिंक एफएंडबी होल्डिंग्स में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 63.4 प्रतिशत है। और शेष 36.6 प्रतिशत शेयर अन्य लोगों के पास हैं, जिनमें प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट के अर्पित खंडेलवाल (11.15 प्रतिशत हिस्सेदारी) और मॉरीशस स्थित हेज फंड वी’ओशन इन्वेस्टमेंट्स (7.02 प्रतिशत शेयर) शामिल हैं।

    लग्जरी फूड सर्विस देने वाली कंपनी 32 करोड़ रुपये की प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है।

    क्या करती है कंपनी

    मुंबई बेस्ड फूड लिंक एफएंडबी होल्डिंग्स इवेंट कैटरिंग, बैंक्वेट और कैजुअल डाइनिंग रेस्तरां और क्लाउड किचन सेगमेंट में काम करती है। इवेंट कैटरिंग बिजनेस में इसके ग्राहकों में हार्डकैसल रेस्टोरेंट, जी एंटरटेनमेंट और ग्रीनप्लाई शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश ने अडाणी की 'पावर' को दिए 3200 करोड़ रुपये, अभी भी बाकी हैं 4200 करोड़

    यह भारत और संयुक्त अरब अमीरात में इंडिया बिस्ट्रो, आर्ट ऑफ डम, चाइना बिस्ट्रो और ग्लोकल जैसे अपने प्रमुख ब्रांडों के माध्यम से 30 कैज़ुअल डाइनिंग रेस्तरां और क्लाउड किचन चलाती है।

    IPO से मिलने वाले पैसे का क्या करेगी कंपनी

    फूडलिंक एफएंडबी होल्डिंग्स  बिजनेस को फैलाने के लिए नए सेंट्रलाइज्ड किचन खोलने के लिए 40.9 करोड़ रुपये के निवेश की योजना भी बनाई है। फ्रेश इश्यू के जरिए कंपनी 28.4 करोड़ रुपये का लोन को भी भरेगी।  

    इसके साथ कंपनी ने सहायक फूडलिंक ग्लोबल रेस्तरां और कैटरिंग सर्विसेज एलएलसी के माध्यम से चार नए कैजुअल डाइनिंग रेस्तरां स्थापित करने के लिए 45.4 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

    फूडलिंक एफएंडबी होल्डिंग्स के शेयरों को दोनों स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर लिस्ट होगी।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)