Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flight Tickets Tips: दिवाली-छठ से पहले दोगुने तक हुए फ्लाइट के रेट, इन तरीकों से मिलता है सस्ता टिकट

    त्योहारी सीजन (Festive Season) में भारत में घरेलू उड़ानों (Flight Ticket Rate Hike) का किराया बढ़ गया है क्योंकि लोग घर लौटते हैं। दिवाली और छठ से पहले कई रूट्स पर कीमतें 50 से 94 फीसदी तक बढ़ गई हैं। दिल्ली-कोलकाता मुंबई-देहरादून जैसे मार्गों पर किराया काफी बढ़ गया है। फ्लेक्सिबल डेट्स ऑफ-पीक आवर्स कनेक्टेड फ्लाइट और एडवांस बुकिंग से सस्ता टिकट मिल सकता है।

    By Kashid Hussain Edited By: Kashid Hussain Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:52 AM (IST)
    Hero Image
    फ्लाइट टिकट इन तरीकों से मिल सकता है सस्ता

    नई दिल्ली। भारत में त्योहारी सीजन (Festive Season) की शुरुआत हो गयी है और इसके साथ ही, पूरे भारत में घरेलू उड़ानों का किराया आसमान छू रहा है। दरअसल लोग फेस्टिव सीजन में घर लौटते हैं, जिससे फ्लाइट टिकट की डिमांड बढ़ जाती है और नतीजे में उनके रेट भी बढ़ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली और छठ से पहले ही कई प्रमुख रूट्स पर फ्लाइट टिकट की कीमतें 50 से 94 फीसदी तक महंगी हो गयी हैं। आगे जानिए कितना आया है कीमतों में उछाल और कैसे पा सकते हैं आप सस्ता फ्लाइट टिकट।

    इन रूटों पर महंगा हो गया टिकट

    • एयरलाइंस के बुकिंग पोर्टल्स पर 19 अक्टूबर के आस-पास के फ्लाइट टिकट के दाम बढ़े हुए दिख रहे हैं। जैसे कि दिल्ली-कोलकाता रूट पर पिछले साल के 5200 रु के मुकाबले इस साल किराया 80% अधिक 9350 रु दिख रहा है
    • मुबंई-देहरादून रूट पर किराया 7200 रु से 94 फीसदी, करीब दोगुने, अधिक 14000 है
    • मुंबई दिल्ली रूट पर किराया 5762 रु से 65% अधिक 9500 रु तक दिख रहा है
    • मुंबई-जयपुर रूट पर किराया 6458 रु से 63% अधिक 10500 रु है
    • बेंगलुरु-कोलकाता रूट पर किराया 6320 रु से डेढ़ गुना होकर 9495 रु है
    • चेन्नई-कोलकाता रूट पर किराया 5600 रु से 40 फीसदी अधिक 7800 रु है
    • हैदराबाद-दिल्ली रूट पर फ्लाइट टिकट का दाम 6350 रु से 20 फीसदी ज्यादा 7645 रु है

    किन तरीकों से सस्ता मिल सकता है फ्लाइट टिकट

    फ्लेक्सिबल रखें डेट्स

    दिवाली के आस-पास यात्रा करने के लिए फ्लेक्सिबल डेट रखें। यानी ऐसा न हो कि आप एक ही डेट पर सफर करना पसंद करें। जैसे कि शुक्रवार और रविवार की तुलना में अकसर मंगलवार या बुधवार जैसे वर्किंग-डेज पर फ्लाइट अक्सर सस्ती होती हैं।

    ऑफ-पीक आवर्स चुनें

    सुबह जल्दी या देर रात की फ्लाइट्स चुनें, क्योंकि वे अधिक किफायती होती हैं।

    एयरपोर्ट्स के लिए फ्लेक्सिबल रहें

    एयरपोर्ट के आधार पर भी फ्लेक्सिबल रहें। इससे भी फ्लाइट टिकट सस्ता होता है। चेक करें कि क्या आस-पास कोई हवाई अड्डा है जिससे आपको सस्ता टिकट मिल सकता है।

    ये भी पढ़ें - ये 8 सरकारी कंपनियां Dividend से भर देती हैं झोली ! बीते 12 महीनों में कर दिया मालामाल, जानें कौन-कौन शामिल

    कनेक्टेड फ्लाइट टिकट चुनें

    सीधी उड़ानों के बजाय कनेक्टिंग फ्लाइट पर विचार करें, क्योंकि वे कभी-कभी सस्ती हो सकती हैं।

    एडवांस में बुकिंग करें

    जितना जल्द बुकिंग करेंगे, उतना फ्लाइट टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। माना जाता है कि कम से कम 45-60 पहले बुकिंग करने पर आपको अच्छी बचत हो सकती है। इसके आप बजट एयरलाइन चुनकर भी बचत कर सकते हैं।