देश के पहले कमर्शियल कोर्ट में गुरुवार से शुरू होगी सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट ने देश में पहली बार कमर्शियल कोर्ट की शुरुआत की है। गुरुवार से दिल्ली हाईकोर्ट के कमर्शियल कोर्ट में दो डबल बेंच और दो सिंगल बेंच कमर्शियल मामलों की सुनवाई शुरू कर देंगे। केंद्र सरकार देश भर में इस प्रकार के 50-60 कमर्शियल कोर्ट शुरू करने वाली है।
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने देश में पहली बार कमर्शियल कोर्ट की शुरुआत की है। गुरुवार से दिल्ली हाईकोर्ट के कमर्शियल कोर्ट में दो डबल बेंच और दो सिंगल बेंच कमर्शियल मामलों की सुनवाई शुरू कर देगी।
केंद्र सरकार देश भर में इस प्रकार के 50-60 कमर्शियल कोर्ट शुरू करने वाली है। संपत्ति से जुड़े सभी प्रकार के मामलों की सुनवाई इन कमर्शियल कोर्ट में की जाएगी। हाल ही में लॉ कमीशन ने भी सरकार से सभी हाईकोर्ट को कमर्शियल कोर्ट शुरू करने का अधिकार देने की सिफारिश की थी।
दूसरी तरफ कमर्शियल कोर्ट शुरू करने के फैसले का वकीलों ने विरोध शुरू कर दिया है। कड़कड़डूमा अदालत के वकील ने इस मामले को लेकर कानून मंत्री से मुलाकात की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।