सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरने की खबर से पहले ही मिल गया था एमएच 370 यात्री को बीमा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 26 Mar 2014 12:04 PM (IST)

    मलेशियन एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच370 इस वक्त एविएशन हिस्ट्री की सबसे बड़ी मिस्ट्री बन चुका है। फ्लाइट में मौजूद लापता यात्रियों के परिजनों के दिल पर विमा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। मलेशियन एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच370 इस वक्त एविएशन हिस्ट्री की सबसे बड़ी मिस्ट्री बन चुका है। फ्लाइट में मौजूद लापता यात्रियों के परिजनों के दिल पर विमान से जुड़ी हर खबर आघात करने वाली रहती है। ऐसे में यात्रियों के खोने का दुख दूर नहीं हो सकता। अब लोग लापता सवारियों के लिए कंपनियों से बीमा का दावा जरूर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको बता दें कि 24 मार्च को यह सूचना मिली कि लापता मलेशिया एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर दक्षिणी हिंद महासागर में समा चुका है। इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्री मारे गए हैं। विमान यात्रियों के परिवार वालों को बीते सोमवार को यह जानकारी दी गई। लेकिन 19 मार्च को एक इंश्योरेंस कंपनी ने लापता मलेशियन एयरलाइंस से जुड़ी पहली प्रारंभिक भुगतान राशि को जारी कर दिया था।

    पढ़ें : हिंद महासागर में ही गिरा था एमएच 370, सभी यात्रियों की मौत

    जर्मनी की इंश्योरेंस कंपनी आलियांज के ग्लोबल हेड ऑफ कम्युनिकेशंस हूगो किडस्टन ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि म्यूनिख स्थित एक बीमाकर्ता और मलेशियन एयरलाइंस एविएशन के अन्य सह बीमाकर्ताओं को शुरुआती भुगतान देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किडस्टन ने कहा कि जब एयरक्राफ्ट के लापता होने की सूचना मिली थी तभी से भुगतान की प्रक्रिया सामान्य बाजार नीतियों के अनुरूप होने लगी थी। हालांकि, उन्होंने बीमा की राशि और बीमाकर्ता के नाम का खुलासा नहीं किया।

    पढ़ें : काश 10 डॉलर खर्च किये होते, तो मिल जाता लापता एमएच 370!

    अमेरिकी यात्रियों को मिल सकता है ज्यादा भुगतान

    इंश्योरेंस विशेषज्ञों के मुताबिक, लापता मलेशियन एयरलाइंस फ्लाइट के यात्रियों का बीमा भुगतान दावा 'भिन्न' हो सकता है। एशियाई यात्रियों के मुकाबले अमेरिकी यात्रियों के परिवारों को लाखों डॉलर ज्यादा भुगतान मिल सकता है। फ्लाइट में 227 यात्रियों के अलावा 12 कू्र मैंबर थे और सभी संभावित तौर पर मर चुके हैं।

    पढ़ें : खराब मौसम के कारण विमान के मलबे की तलाश रुकी

    मोट्रियल कनवेंशन नामक द्विपक्षीय संधि के तहत एयरलाइन पर सवार यात्रियों के परिवारों को करीब 1,76,000 डॉलर का भुगतान करना होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी ने रिश्तेदारों को 5,000 डॉलर प्रति यात्री भुगतान कर दिया है। लेकिन रिश्तेदार और अधिक भुगतान का दावा कर सकते हैं और यह दावा भिन्न हो सकता है। एक इंश्योरेंस विशेषज्ञ के मुताबिक, अमेरिकन कोर्ट प्रति यात्रियों के आधार पर 80 लाख से 1 करोड़ डॉलर तक का भुगतान करने को कह सकती है। लेकिन चीन में यह राशि 10 लाख प्रति यात्री से भी कम रह सकती है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें