Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Petrol Pump लगाएं और हर महीने लाखों कमाएं, जानिए आवेदन करने से लेकर फीस भुगतान का प्रोसेस

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 10:00 AM (IST)

    Petrol Pump हर कोई चाहता है कि वो एक ऐसा बिजनेस जरूर चलाए जिससे निरंतर इनकम होती रहे। इसके लिए वो कई बिजनेस भी शुरू करते हैं। अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप खुद का पेट्रोल पंप का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको काफी मुनाफा होगा। आइए जानते हैं कि पेट्रोल पंप का बिजनेस कैसे शुरू होता है?

    Hero Image
    How to open a Petrol pump business in India?

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Pump In India: भारत में पेट्रोल पंप खोलना मुनाफे वाला बिजनेस माना जाता है। इस बिजनेस के लिए फ्यूल रिटेल सेक्टर में निवेश करना होता है। आपको इस बिजनेस के फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट के साथ ही इस सेक्टर के बारे में जानकारी होनी चाहिए।  इसके साथ आपके पास इसका लाइसेंस भी होना चाहिए। जिसके लिए आवेदक को ऑयल मार्केटिंग कंपनी (Oil Marketing Company) के विज्ञापन पर नजर रखनी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     पात्रता (Eligibility)

    • कोई भी 21 साल से ज्यादा और 55 साल से कम आयु का व्यक्ति इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
    • आवेदक को कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए।
    • आवेदक के पास किसी बिजनेस, रिटेल आउटलेट या किसी और फील्ड का कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
    • आवेदक की कमाई कम से कम 25 लाख रुपए और पूरे परिवार की कमाई 50 लाख से कम नहीं होनी चाहिए।
    • आवेदक का नाम किसी भी क्राइम रिकॉर्ड में नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी बिजनेस के लोन में आवेदक दोषी भी नहीं होना चाहिए।

    पेट्रोल पंप खुलवाने में कितनी जमीन की जरूरत है?

    पेट्रोल पंप में कितनी जमीन की जरूरत होती है ये जमीन के लोकेशन और उसके वितरण के यूनिट पर डिपेंड करता है। जिस जमीन पर आवेदक पेट्रोल पंप खोलना चाहता है वो जमीन आवेदक के नाम पर होनी चाहिए।  उस जमीन पर किसी भी तरह का कोई कानूनी मामला नहीं होना चाहिए।

    रूरल एरिया यानी ग्रामीण क्षेत्र में सिंगल यूनिट के लिए 800 स्क्योर मीटर और दो यिनट के लिए 1200 स्क्योर मीटर की जरूरत होती है। वहीं अर्बन एरिया यानी शहरी क्षेत्र में सिंगल यूनिट के लिए 500 स्क्योर मीटर और दो यूनिट के लिए 800 सिक्योर मीटर की आवश्यकता होती है। अगर आवेदक  नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलना चाहता हैं तब उसके पास सिंगल यूनिट के लिए 1200 स्क्योर मीटर और दो यूनिट के लिए 2000 स्क्योर मीटर की जमीन होनी चाहिए।

    पेट्रोल पंप खुलवाने के लिए आवेदन कैसे करें-

    • पेट्रोल पंप के लिए डीलर के लिए अधिकारिक पोर्टल https://www.petrolpumpdealerchayan.in/
    • पर जाएं। यहां आपको 'न्यू डीलरशिप' का विज्ञापन देखने को मिलेगा।
    • आपको रजिस्टर नाउ पर क्लिक करने के बाद अपना अकाउंट बनाने की जरूरत होगी।
    • इसके बाद न्यू डीलरशिप विज्ञापन पर क्लिक करें, यहां कंपनी का नाम और लोकल स्टेट को सिलेक्ट करने के बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें।
    • अब आपको स्क्रीन पर दिख रहे डिटेल्स को भरना है और अपनी फोटो, सिग्नेचर को अपलोड करें, फिर सबमिट कर दें।
    • इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। रूरल एरिया में 100 रुपए वहीं मेट्रोपोलिटन एरिया में 1000 रुपए का पेमेंट करना होता है। अगर आवेदक SC,ST,OBC कैटेगरी में शामिल होता है तब एप्लीकेशन फीस 50 फीसदी कम लगती है।
    • आवेदक को GST के रिजीम में जरूर रजिस्टर होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक का अकाउंट किसी और पेट्रोल पंप के ऑपरेशन में भी होना अनिवार्य है।
    • इसके बाद आवेदक के पास जब बाकी लाइसेंस और सर्टिफिकेट आ जाएंगे तब से वो अपना बिजनेस शुरू कर सकता है।