Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्रालय जारी कर सकता है नए आइटीआर फॉर्म की अधिसूचना

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2016 10:25 PM (IST)

    वित्त मंत्रालय अगले माह के पहले हफ्ते में नए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म (आइटीआर) की अधिसूचना जारी कर सकता है।

    नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय अगले माह के पहले हफ्ते में नए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म (आइटीआर) की अधिसूचना जारी कर सकता है। यह कमोबेश बीते आकलन वर्ष में दाखिल किए गए आइटीआर जैसा ही होगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। लगभग 93 फीसद लोग अपने इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन फाइल करते हैं। आयकर विभाग इन आइटीआर फॉर्मो को लगातार और सरल बनाने में लगा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग संपत्तियों की बिक्री पर कैपिटल गेंस की गणना के लिए एक संशोधित फॉर्मूला ला सकता है। इसका मकसद आम करदाताओं के लिए बाहरी मदद के बिना अपनी टैक्स देनदारी की गणना में समर्थ बनाना है। बीते साल जून में आयकर विभाग ने वेतनभोगी वर्ग के लिए आसान टैक्स रिटर्न फॉर्म जारी किया था। इसमें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों से अपने बचत और चालू खातों की जानकारी मांगी गई थी। इस फॉर्म में करदाता को बैंक का आइएफएससी कोड और उस बैंक खाते को भी भरना था, जिसमें रिफंड पाना चाहता है। इसमें उनसे आधार नंबर भी मांगा गया था।

    पढ़े : इनकम टैक्स के खिलाफ वोडाफोन की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

    comedy show banner
    comedy show banner