Dividend Stock: अगले महीने निवेशकों को मिलेगा कमाई का मौका, ये कंपनियां देंगी डिविडेंड
Ex-Dividend Stock Update अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि आने वाले हफ्ते में कई कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए कि आने वाले हफ्ते कौन-सी कंपनी के लाभांश दे रही है। आपको बता दें कि मारुतिकोटक महिंद्रा बैंक समेत कई कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। आइएलिस्ट देखते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Share Market Update: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आने वाला हफ्ता काफी शानदार रहने वाला है। कल से कई कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे। आप भी अगर भारतीय शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए कि इस हफ्ते कौन-सी कंपनी निवेशकों को कितना लाभांश दे रही है।
31 जुलाई से लेकर अगस्त महीने की शुरुआत में लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), मारुति सुजुकी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, यूनाइटेड ब्रुअरीज, कोटक महिंद्रा बैंक सहित कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। एक्स-डिविडेंड डेट वह तिथि होती है जिस दिन शेयर की कीमत अगले लाभांश भुगतान को के लिए समायोजित होती है।कंपनी लाभांश उन सभी शेयरधारकों को देती है जिनका नाम रिकॉर्ड तिथि के अंत में कंपनी के शेयरधारक की लिस्ट में होती है।
ये शेयर एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे
- कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड के शेयर 1 अगस्त को एक्स-बोनस पर ट्रेड करेंगे। कंपनी ने 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी।
- एनआईएनटेक सिस्टम्स लिमिटेड 3 अगस्त को एक्स-बोनस पर कारोबार करेगी। कंपनी 4:5 अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी।
ये शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे
- एक्साइड इंडस्ट्रीज निवेशकों को 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड दे रही है। कंपनी 1 अगस्त, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेगा।
- क्रिसिल लिमिटेड कंपनी ने 8 रुपये का अंतरिम लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर 2 अगस्त, 2023 को पूर्व-लाभांश पर ट्रेड करेगा।
- लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) कंपनी निवेशकों को 24 रुपये का लाभांश दे रही है। कंपनी ने 6 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर 2 अगस्त, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा।
- बाटा इंडिया अपने शेयरधारक को 13.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने 3 अगस्त, 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
- मारुति सुजुकी 90 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश दे रही है। कंपनी के शेयर 30 अगस्त, 2023 को एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेगा।
कल ये शेयर करेंगे एक्स डिविडेंड पर ट्रेड
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड, ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड, फेयरकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, इगारशी मोटर्स इंडिया लिमिटेड, जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड, वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के शेयर कल बाजार में एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।