Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारा समूह के निवेशकों का एक-एक पैसा लौटाया जाएगा, कंपनी की सहकारी समितियों में फंसे हैं 80 हजार करोड़ रुपये

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 08:35 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि सहारा समूह के 3 करोड़ निवेशकों ने कंपनी की सहकारी समितियों में फंसे 80000 करोड़ रुपये वापस लेने की मांग की है। सरकार ने बताया कि 80000 करोड़ रुपये वापस पाने के लिए अब तक 3 करोड़ निवेशकों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    अब तक तीन करोड़ निवेशकों ने पोर्टल पर करवाया है पंजीकरण।

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि सहारा समूह के तीन करोड़ निवेशकों ने कंपनी की सहकारी समितियों में फंसे 80 हजार करोड़ रुपये वापस लेने की मांग की है।

    सरकार दोबारा जाएगी सुप्रीम कोर्ट

    सहारा समूह से अधिक धनराशि पाने के लिए सरकार फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगी। सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।

    उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय ने निवेशकों के लिए एक पोर्टल लांच किया है, जहां वे अपने फंसे पैसे पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वर्मा ने कहा कि अब तक तीन करोड़ निवेशकों ने 80 हजार करोड़ रुपये वापस पाने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि हमने 45 दिनों में निवेशकों को पैसा लौटाने की प्रक्रिया शुरू की है। हमें पांच हजार करोड़ रुपये मिल गए हैं। हम सभी निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए और अधिक धनराशि प्राप्त करने के लिए फिर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

    एक-एक पैसा लौटाया जाएगा

    राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा सहारा समूह के निवेशकों का एक-एक पैसा लौटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई निवेशकों को उनका पैसा वापस मिल गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पोर्टल पर प्रक्रिया से गुजरने वाले सभी निवेशकों को उनका पैसा वापस मिलेगा।