Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ESIC ने सात अस्पतालों के लिए 1,128 करोड़ रुपये की मंजूरी दी, UP समेत इन चार राज्‍यों में होगा निर्माण

    By Agency Edited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 06 Mar 2024 07:37 PM (IST)

    ESIC ने सात ईएसआई अस्पतालों के निर्माण के लिए 1128.21 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। ये अस्पताल उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश ओडिशा और कर्नाटक में अस्पताल खुलेंगे। इसके साथ ये भी पता चला है कि ESIC के मौजूदा चिकित्सा ढांचे में 800 बिस्तर और जुड़ेंगे। इन अस्पतालों का निर्माण जल्द शुरू होगा।आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    ESIC ने 1,128 करोड़ रुपये की दी मंजूरी, 7 अस्पतालों के निर्माण की तैयारी

    पीटीआई, नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा में सात ईएसआई अस्पतालों के निर्माण के लिए 1,128.21 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा की अध्यक्षता में मंगलवार को ईएसआईसी की स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन शहरों में बनेंगे अस्पताल

    सात ईएसआई अस्पतालों का निर्माण हारोहल्ली, नरसापुर, बोम्मासांद्रा (कर्नाटक), मेरठ, बरेली (उत्तर प्रदेश), पीथमपुर (मध्य प्रदेश) और दुबुरी (ओडिशा) में किया जाएगा।

    इन अस्पतालों का निर्माण जल्द शुरू होगा। इन अस्पतालों के जरिये ईएसआइसी के मौजूदा चिकित्सा बुनियादी ढांचे में 800 बिस्तर जुड़ेंगे। इसके अलावा, बैठक में बीमा के दायरे में आने वाले कामगारों और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा देखभाल तथा नकद लाभ की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।

    यह भी पढ़ें- RBI फिनटेक कंपनियों के खिलाफ नहीं, Paytm Payments Bank पर कार्रवाई को लेकर गवर्नर ने किया स्पष्ट रुख

    अलवर में उप क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना

    राजस्थान के अलवर में उप क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया।अलवर में ईएसआइसी उप क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना से अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, भरतपुर और डीग में रहने वाले बीमा के दायरे में आने वाले लगभग 12 लाख कर्मचारी और ईएसआई योजना के लाभार्थी लाभान्वित होंगे।

    इसमें कहा गया है कि ये निर्णय चिकित्सा और नकद लाभ वितरण बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए विकसित भारत के ²ष्टिकोण के अनुरूप हैं। पिछले 10 साल के दौरान ईएसआई योजना के अंतर्गत आने वाले जिलों और बीमित श्रमिकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। इनकी संख्या क्रमश: 666 और 3.43 करोड़ हो गई है।

    यह भी पढ़ें- IRCTC e-wallet में कैसे ट्रांसफर और विड्रॉ कर सकते हैं पैसे, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें