ESI: मुफ्त इलाज से लेकर पेंशन तक मिलती है कई सुविधाएं, देखें इससे जुड़ी सभी डिटेल्स
ESI benefits and free treatment कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआइ) में बीमित कर्मचारियों को अब आयुष्मान भारत स्कीम (Ayushman Scheme) के पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार इस सुविधा के बारे में जल्द ही घोषणा कर सकती है। आइये जानते हैं कि क्या है ईएसआइ। इसके साथ ही जानेंगे कि इसके लाभार्थी को क्या फायदे मिल सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है, अब ईएसआइ के बीमित कर्मचारी आयुष्मान कार्ड स्कीम में शामिल अस्पतालों में भी इलाज करा सकते हैं। इसे लेकर सरकार जल्द घोषणा कर सकती है।
क्या है ईएसआइ?
ईएसआइसी एक बहुआयामी सामाजिक सुरक्षा योजना है। यह योजना संगठित क्षेत्र में कर्मचारियों को सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है। योजना के तहत बीमारी, मातृत्व और येकलांगता की स्थिति में बीमित कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा मिलती है। देशभर में ईएसआइ के 150 से ज्यादा अस्पताल हैं। यहां सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों तक का इलाज होता है।
ईएसआइ के लिए कौन है पात्र
ईएसआइ के तहत उन कर्मचारियों को कवरेज मिलता है, जिनका मासिक वेतन 21,000 रुपये प्रति माह या इससे कम है। दिव्यांग कर्मचारियों के लिए यह सीमा 25,000 रुपये है। पात्र कर्मचारियों को ईएसआइ योजना में नामांकित करना नियोक्ता की जिम्मेदारी होती है।
कर्मचारी और नियोक्ता करते हैं योगदान
ईएसआइ योजना एक स्व वित्त पोषित कार्यक्रम है। इसके लिए नियोक्ता और कर्मचारी दोनों योगदान करते हैं। इसमें कर्मचारी अपने वेतन का 0.75 प्रतिशत और नियोक्ता कर्मचारी के वेतन का 3.25 प्रतिशत योगदान करता है।
ईएसआइ के फायदे?
* बीमित कर्मचारी और उसके परिवार को इलाज की मुफ्त सुविधा मिलती है
* बीमित कर्मचारी या उसके परिवार के इलाज पर खर्च की कोई अधिकतम सीमा नहीं है
* रिटायर होने के बाद 120 रुपये मासिक प्रीमियम पर कर्मचारी और जीवनसाथी को भी मिलती है इलाज की सुविधा
* हर वर्ष अधिकतम 90 दिनों की बीमारी की अवधि के दौरान वेतन का 70 प्रतिशत नकद मुआवजा मिलता है
* कर्मचारी की काम के दौरान मौत होने पर आश्रितों को वेतन के 90 प्रतिशत की दर से मिलता है मासिक भुगतान
नौकरी बदलने पर नहीं बदलता बीमा नंबर
इस योजना की एक विशेषता यह है कि जब तक कर्मचारी ईएसआइ वेतन सीमा के अंदर रहता है, तब तक उसका बीमा नंबर वही रहता है। नौकरी बदलने से कर्मचारी की बीमा स्थिति प्रभावित नहीं होगी और उसका बीमा नंबर वही रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।