Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड खोने के बाद भी मिलेगा मुफ्त इलाज, बस अपनाएं ये आसान ट्रिक्स
सरकार आए दिन जनता के हित के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू करती है। इन कल्याणकारी योजनाओं में से ही आयुष्मान योजना भी एक है। आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज किया जा सकता है। ये कार्ड खास तौर पर जरूरतमंद लोगों के लिए डिजाइन किए गए हैं। चलिए आज जानते हैं कि आयुष्मान कार्ड खोने के बाद भी आप कैसे मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को मुफ्त में इलाज प्रदान करना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हो। क्योंकि हर व्यक्ति मेडिकल खर्चे से बचने के लिए इंश्योरेंस नहीं करा सकता है।
अगर कभी किसी व्यक्ति के साथ दुर्घटना होती है, तो उसकी सारी सेविंग मेडिकल खर्चे में ही निकल जाती है। इन खर्चो को बोझ कम करने के लिए सरकार ने आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी।
आयुष्मान कार्ड खोने पर कैसे करवाएं मुफ्त इलाज
वैसे तो आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद ही लाभार्थी मुफ्त इलाज करवा सकता है। आयुष्मान कार्ड के जरिए चुनिंदा अस्पतालों में ही इलाज करवाया जा सकता है। कार्ड के जरिए आप 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज लाभ उठा सकते हैं।
लेकिन अगर आपका आयुष्मान कार्ड खो जाए या टूट जाए, तो भी मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
- इसके लिए आपको अस्पताल के आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क में जाना होगा। जिसके बाद उन्हें कार्ड खोने या टूटने के बारे में जानकारी दें। मौजूदा ऑपरेटर को अपना रिजर्स्ड मोबाइल नंबर बताना होगा।
- रिजर्स्ड यानी वो मोबाइल नंबर, जो आपके आयुष्मान कार्ड से लिंक हो। इस मोबाइल नंबर के जरिए ऑपरेटर आपकी पहचान करेगा। जिसके बाद आप बिना कार्ड के फ्री में ही इलाज करा पाएंगे।
- अगर ऑपरेटर आपकी मदद नहीं करता है, तो आप आयुष्मान योजना की हेल्पलाइन नंबर 14555 पर शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
कैसे बनाएं आयुष्मान कार्ड?
अगर आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको किसी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आपको मौजूदा डेस्क ऑपरेटर से मिलकर अपनी पात्रता चेक करानी होगी।
स्टेप 3- पात्रता चेक होने के बाद दस्तावेज वेरिफाई किए जाएंगे।
स्टेप 4- आवेदन सबमिट होने के बाद, आप कुछ समय बाद कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कौन नहीं बना सकता है आयुष्मान कार्ड?
आयुष्मान कार्ड खास तौर गरीब लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इसलिए वे लोग जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं या जो लोग समय पर अपना टैक्स भरते हैं, वे इस कार्ड का फायदा नहीं ले पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।