IPO News: ये आईपीओ भर देगा निवेशकों की झोली, 1.5 गुना है GMP, बस कुछ घंटे का बचा है मौका
Eppeltone IPO में निवेश की आज आखिरी तारीख है। इसका सब्सक्रिप्शन 17 जून 2025 को शुरू हुआ और ये 19 जून 2025 यानी आज बंद हो जाएगा। आज सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद कंपनी जल्द इसका अलॉटमेंट भी कर सकती है। आइए इस आईपीओ का प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी (Eppeltone Engineers IPO GMP) तक सब जानते हैं।

नई दिल्ली। Eppeltone Engineers ने 17 जून को अपने आईपीओ का पब्लिक ऑफर निकाला था। ये आज 19 जून को बंद होने जा रहा है। Eppeltone Engineers IPO का ग्रे मार्केट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 19 जून, सुबह 11.41 बजे ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का जीएमपी ( Eppeltone Engineers IPO GMP)) 62 रुपये चल रहा है।
Eppeltone IPO के बारे में बेसिक जानकारी
इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Eppeltone Engineers IPO Price Band)) 125 रुपये से 128 रुपये है। ये एक एसएमई कैटेगरी का आईपीओ है। इसका लॉट साइज (Eppeltone Engineers IPO Lot Size) 1000 शेयर्स का है। निवेशकों इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए 128,000 रुपये निवेश करने होंगे।
इसका इश्यू प्राइस 128 रुपये हो सकता है। ग्रे मार्केट में सुबह 11.41 बजे Eppeltone IPO का जीएमपी 62 रुपये दर्ज किया गया है। कंपनी इस आईपीओ को जारी कर 43.96 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
कितना आया सब्सक्रिप्शन के लिए अनुरोध ?
एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार कल यानी 18 जून को 8,35,30,000 सब्सक्रिप्शन के लिए अनुरोध आ चुके हैं। वहीं कंपनी के पास अब तक 6,23,87,000 सब्सक्रिप्शन का अनुरोध आ चुका है।
क्या काम करती है कंपनी?
एप्पेलटोन इंजीनियर्स लिमिटेड, साल 1977 में स्थापित एक भारतीय कंपनी है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक एनर्जी मीटर का निर्माण करती है। इसके अलावा, कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में UPS सिस्टम और हाई-ग्रेड चार्जर समेत अन्य उत्पाद शामिल हैं।
कौन है Registrar?
Eppeltone IPO का Registrar Skyline Financial Services Private Limited है।
कब होगी अलॉटमेंट?
Eppeltone Engineers IPO की अलॉटमेंट 20 जून 2025 को हो सकती है। अलॉटमेंट के बाद एक हफ्ते के अंतराल में ही ये शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगा।
(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
यह भी पढ़ें:-ये शहर है भारत की 'Egg City'; जानिए क्यों चर्चा में है इसका नाम? कैसे बना देश का एग हब?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।