सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    EPFO की बैठक में उठ सकता है EPF पर ब्याज दर में विलंब का मुद्दा, कल होगी बैठक

    By NiteshEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 10:54 AM (IST)

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के अध्यक्ष श्रम मंत्री संतोष गंगवार है। EPF की यह प्रस्तावित दर सात साल की न्यूनतम दर होगी। ...और पढ़ें

    EPFO की बैठक में उठ सकता है EPF पर ब्याज दर में विलंब का मुद्दा, कल होगी बैठक

    नई दिल्ली, पीटीआइ। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की बुधवार को होने वाली बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर वर्ष 2019-20 के लिए 8.5 फीसद  ब्याज दिए जाने के निर्णय की पुष्टि में विलम्ब का मामला उठाया जा सकता है। EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने पांच मार्च की बैठक में EPF पर 2019-20 के लिए ब्याज दर 8.50 फीसद  रखने की सिफारिश की थी जो पहले से 0.15 फीसद  अंक कम है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के अध्यक्ष श्रम मंत्री संतोष गंगवार है। EPF की यह प्रस्तावित दर सात साल की न्यूनतम दर होगी। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के इस निर्णय को वित्त मंत्रालय की सहमति के लिए भेज दिया गया था पर अभी तक वित्त मंत्रालय से उसका अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: Credit Card बंद करा रहे हैं, पहले जान लेंगे ये 4 बातें तो होगा फायदा

    वित्त मंत्रालय की सहमति से ही EPF पर वार्षिक ब्याज दर में संशोधन का फैसला लागू होता है। ट्रस्ट के एक सदस्य ने अपना नाम जाहिए न किए जाने की शर्त पर कहा कि ‘हम ब्याज दर के अनुमोदन में विलम्ब का मुद्दा इस बैठक में उठाएंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी इस बारे में निर्णय मार्च में ही कर चुका है। यह मुद्दा नौ सितंबर की बैठक की कार्यसूची में नहीं है पर हम इसे उठा सकते हैं।’ 

    इससे पहले वर्ष 2018-19 के लिए EPF खाताधारकों को अपने जमा धन पर 8.65 फीसद  की दर से ब्याज मिला था।

    2019-20 के लिए घोषित ईपीएफ ब्याज दर 2012-13 के बाद से सबसे कम थी। 2018-19 के लिए ब्याज दर 8.65 फीसद थी। ईपीएफओ ने 2016-17 के लिए अपने ग्राहकों को 8.65 फीसद ब्याज दर और 2017-18 में 8.55 फीसद ब्याज दिया था। 2015-16 में ब्याज दर 8.8 फीसद से थोड़ा अधिक था।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें