सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Credit Card बंद कराने से पहले आपको जान लेनी चाहिए ये 4 बातें, फायदे में रहेंगे आप

    By NiteshEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 12:32 PM (IST)

    जब आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद कर रहे हों तो सबसे पहले देख लें कि उसपर कोई बकाया तो नहीं है अगर है तो पहले उसका भुगतान कर दें। बकाये के साथ आप इसे बंद न ...और पढ़ें

    Credit Card बंद कराने से पहले आपको जान लेनी चाहिए ये 4 बातें, फायदे में रहेंगे आप

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हाल, फिलहाल में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आम हो गया है। देखा जाए तो क्रेडिट कार्ड शहरी क्षेत्रों में पेमेंट का सबसे सामान्य तरीका बन गया है। क्रेडिट कार्ड के जरिये ग्राहक ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। एक साथ कई क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने से लोग उच्च ब्याज में फंस जाते हैं। अगर आप भी एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनमें से किसी को बंद कराना चाहते हैं तो कस्टमर केयर को कॉल करके या ऑनलाइन रिक्वेस्ट डालकर इसे बंद करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Credit Card बंद करने से पहले करें ये काम

    बकाये का भुगतान कर दें: जब आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद कर रहे हों, तो सबसे पहले देख लें कि उसपर कोई बकाया तो नहीं है, अगर है तो पहले उसका भुगतान कर दें। बकाये के साथ आप इसे बंद नहीं करा सकते। किसी लंबित शुल्क के होने पर ब्याज और देर से भुगतान करने पर आपका क्रेडिट स्कोर खराब होगा। यदि क्रेडिट कार्ड पर मौजूदा ईएमआई/कर्ज है तो आपको कार्ड बंद करने से पहले बकाया राशि पर एक बार में अतिरिक्त शुल्क चुकाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: कल होगी EPFO की बैठक, उठ सकता है EPF पर ब्याज दर में विलंब का मुद्दा

    क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो: क्रेडिट कार्ड बंद करने के समय क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) के बारे में जानना जरूरी है। दरअसल, CUR उपलब्ध क्रेडिट का फीसद है जो आप खर्च कर रहे हैं। एक उच्च CUR आपके क्रेडिट स्कोर को बिगाड़ सकता है। आपका CUR आदर्श रूप से 20-30% रेंज में होना चाहिए। इसलिए अपना क्रेडिट कार्ड खाता बंद करने से पहले यह काम याद रखें।

    रिवॉर्ड पॉइंट्स: किसी भी क्रेडिट कार्ड अकाउंट को बंद करने से पहले अपने पुराने रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुनाना न भूलें। ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कंपनियां क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए लेन-देन पर रिवार्ड पॉइंट्स देती हैं, जिसे कैशबैक, डिस्काउंट, कूपन के माध्यम से भुनाया जा सकता है। अपना कार्ड बंद करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपने इसे भुना लिया है।

    फ़ॉलो-अप लेते रहें: बैंक कर्मचारियों के पास एक साथ कई काम होते हैं, इसलिए आपके द्वारा बंद करने के रिक्वेस्ट डालने पर कई बार इसमें देरी हो सकती है। इस वजह से आप फॉलो अप लेते रहें। अपने बैंक से संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा रद्द कर दिया गया है और कार्ड के साथ कोई लेनदेन नहीं किया जा रहा है। बैंक से अपना नो-ड्यूज सर्टिफिकेट लेना न भूलें।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें