Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPFO Pension Calculator: रिटायरमेंट से पहले जानें कितना मिलेगा पेंशन? यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 08:00 PM (IST)

    EPFO Pension Calculator ईपीएफओ (EPFO) में निवेश के बाद यूजर के मन में सवाल रहता है कि आखिर उन्हें रिटायरमेंट के बाद कितना पेंशन मिलेगा। हम आपको इस आर्टिकल में एक फॉर्मूल बताएंगे जिसके जरिये आप आसानी से पेंशन कैलकुलेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप 50 साल की उम्र के बाद अर्ली पेंशन का लाभ भी उठा सकते हैं।

    Hero Image
    Pension Calculator की मदद से कैलकुलेट करें कितना मिलेगा पेंशन

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रिटायरमेंट के बाद इनकम जारी रहे इसके लिए प्राइवेट जॉब वाले ईपीएफओ (EPFO) में निवेश करते हैं। ईपीएफओ में निवेश के बाद मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि और मासिक पेंशन का लाभ मिलता है। ईपीएफओ यूजर के मन में एक सवाल बना रहता है कि उन्हें रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन मिलेगी। हम आपको एक फॉर्मूला बताएंगे जिसके जरिये आप आसानी से पेंशन कैलकुलेट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पेंशन कैलकुलेट करने का फॉर्मूला

    आपको बता दें कि ईपीएफओ में पेंशन का लाभ तब मिलता है जब आप लगातार 10 साल तक ईपीएफओ में योगदान करते हैं। वहीं, पेंशन के लिए 35 साल तक की सर्विस होनी जरूरी है। पेंशन कैलकुलेट करने का फॉर्मूला (औसत सैलरी x पेंशनेबल सर्विस/ 70) है।

    • औसत सैलरी में आपकी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता शामिल होता है।
    • पेंशबल सर्विस होती है कि आपने कितने साल जॉब की है।

    उदाहरण के तौर पर अगर आपकी बेसिक सैलरी 15,000 रुपये है और 35 साल जॉब करते हैं तो आप फॉर्मूला का इस्तेमाल करके पेंशन कैलकुलेट कर सकते हैं। फॉर्मूला के हिसाब से 15000 x35 / 70 = 7,500 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। इसी फॉर्मूला को अप्लाई करके आप पेंशन कैलकुलेट कर सकते हैं।

    पेंशन कैलकुलेट करने का यह फॉर्मूला 15 नवंबर 1995 के बाद संगठित क्षेत्र के कर्मचारी के लिए है। इनसे पहले के कर्मचारी के नियम अलग हैं।

    यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: 17 नवंबर के लिए अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें ताजा दाम

    रिटायरमेंट से पहले ले सकतें हैं पेंशन

    ईपीएफओ अर्ली पेंशन (Early Pension) की भी सुविधा देता है। वैसे तो 58 साल के बाद यूजर को पेंशन का लाभ मिलता है। 50 साल की उम्र में अर्ली पेंशन का ऑप्शन सेलेक्ट किया जा सकता है। हालांकि, इसमें हर साल 4 फीसदी की कटौती होती है। उदाहरण के तौर पर अगर आप 56 की उम्र में अर्ली पेंशन का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको 4 फीसदी की कटौती के बाद मूल राशि में 92 फीसदी ही पेंशन के तौर पर मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: PF Account से पैसा निकालना है आसान, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

    ईपीएफओ में कितना करना होता है योगदान

    ईपीएफओ में हर महीने बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा जमा करना होता है। इसमें कर्मचारी के साथ कंपनी द्वारा भी योगदान किया जाता है। ईपीएफओ फंड में जमा राशि पर सरकार द्वारा ब्याज मिलता है। इस फंड में जमा राशि में रिटायरमेंट के बाद 75 फीसदी एकमुश्त मिलती है और 25 फीसदी पेंशन के तौर पर हर महीने मिलती है।