Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके पास भी है ये वाला Credit Card? फ्री में रुक सकते हैं Taj और ITC जैसे होटल्स में

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 07:00 PM (IST)

    Credit Card Facility क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहक को कई तरह के ऑफर देती है। कई कंपनियां ग्राहक को कैशबैक रिवॉर्ड प्वाइंट्स डिस्काउंट जैसे कई अतिरिक्त लाभ देती है। इसी तरह कई कंपनी ग्राहक को लक्चरी होटल में फ्री स्टे की भी सुविधा देती है। चलिए जानते हैं कि किन क्रेडिट कार्ड पर लक्चरी होटल में फ्री स्टे की सुविधा मिलती है?

    Hero Image
    आपके पास भी है ये वाला Credit Card?

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहकों को कई तरह के ऑफर देते हैं। इनका फायदा उठाकर आप कम कीमत में शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा जिन कार्ड पर आपको मूवी टिकट पर डिस्काउंट मिलता है वहां आप कम कीमत में मूवी देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा की क्रेडिट कार्ड पर आपको लक्चरी होटल में फ्री स्टे की भी सुविधा मिलती है। वहीं, कई कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को एयर ट्रैवल की भी सुविधा देती है।

    चलिए, इस आर्टिकल में आज हम आपको उन क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जहां आप लक्जरी होटल में स्टे, गिफ्ट वाउचर के साथ अन्य लाभ भी उठा सकते हैं।

    एचएसबीसी प्रीमियर मेटल क्रेडिट कार्ड

    एचएसबीसी प्रीमियर मेटल क्रेडिट कार्ड (HSBC Premier Metal Credit Card) पर ग्राहकों को कई तरह के लाभ मिलते हैं। इसमें वेलकम ऑफर के तहत ताज होटल की एपीक्यूर मेंमरशिप (Epicure Membership) मिलती है। इसके अलावा इसमें 12,000 की वैल्यू का ताज एक्सपीरियंस गिफ्ट कार्ड (Taj Experience Gift Card) भी दिया जाता है।

    इस कार्ड का इस्तेमाल करके अगर आप बुक माय शो (Book My Show) से टिकट बुक करते हैं तो आपको एक टिकट के साथ दूसरी टिकट फ्री में मिलती है। इस कार्ड पर अनलिमिटेड एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस भी दिया जाता है।

    इस कार्ड की ज्वाइनिंग फीस 12,000 रुपये और एनुअल फीस 20,000 रुपये है।

    सिटी प्रेसटीज क्रेडिट कार्ड

    सिटी प्रेसटीज क्रेडिट कार्ड (Citi Prestige Credit Card) में ताज ग्रुप (Taj Group) और आईटीसी (ITC) होटल्स में रुकने पर 10,000 रुपये का फायदा दिया जाता है।

    अगर इस कार्ड के जरिये 4 दिन लगातार होटल की बुकिंग करते हैं तब आपको एक दिन का फ्री स्टे भी मिलता है। इसके अलावा इस कार्ड में अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस भी दिया जाता है।

    एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड

    एसबीआई ऑरम क्रेडिट कार्ड (SBI Aurum Credit Card) में कई तरह की सुविधा दी जाती है। इस कार्ड में अमेजन प्राइम, डिस्कवरी प्लस के साथ लेंसकार्ट गोल्ड का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

    इसके अलावा 40,000 रिवॉर्ड प्वाइंट (करीब 10,000 रुपये) का ज्वाइनिंग बेनिफिट भी मिलता है। एक साल में 10 लाख रुपये खर्च करने पर 10,000 रुपये का ताज वाउचर भी मिलता है।