Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक साल के दौरान मस्क की संपत्ति 101 अरब डालर घटी, गौतम अदाणी की संपत्ति में भारी इजाफा

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 11:02 PM (IST)

    ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के मुताबिक पिछले एक साल के दौरान दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की संपत्ति 101 अरब डालर से ज्यादा घट गई है। हालांकि इसके बावजूद वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए है।

    Hero Image
    गौतम अदाणी की संपत्ति में हुआ भारी इजाफा

    नई दिल्ली, जेएनएन: ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स के मुताबिक, पिछले एक साल के दौरान दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की संपत्ति 101 अरब डालर से ज्यादा घट गई है। हालांकि, इसके बावजूद वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए है। उनकी संपत्ति अभी भी 170 अरब डालर है। अगर रुपये के संदर्भ में उनकी संपत्ति के घटने की बात करें तो यह 8,26,158 करोड़ है। इसका मतलब यह हुआ कि मस्क को 2,263 करोड़ रुपये प्रतिदिन का नुकसान हुआ। एक साल पहले मस्क की नेटवर्थ 340 अरब डालर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: COP27: लॉस एंड डैमेज फंड पर सहमति, लेकिन उत्सर्जन कम करने की दिशा में नहीं हुई प्रगति

    टेस्ला के शेयरों 6.8 प्रतिशत की गिरावट

    सोमवार को टेस्ला के शेयरों में नुकसान के चलते मस्क को 8.6 अरब डालर का नुकसान हुआ। न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज में टेस्ला के शेयर 6.8 प्रतिशत गिरकर 167.87 डालर पर बंद हुए। नवंबर, 2020 के बाद टेस्ला के शेयरों की यह सबसे कम कीमत है। दूसरे नंबर पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पिछले एक साल के दौरान उनकी सपंत्ति 83.5 अरब डालर घटी है।

    जेफ बेजोस की संपत्ति में 76 अरब डालर की कमी

    अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस की संपत्ति में 76.7 अरब डालर की कमी आई है। खास बात यह है कि जिन 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है, उसमें सात सूचना-प्रौद्योगिकी सेक्टर से जुड़े हैं। पिछले साल के मुकाबले दस सबसे अमीर लोगों की संपत्ति में 183.5 अरब डालर की कमी आई है। हालांकि पिछले एक साल के दौरान एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी की संपत्ति में 53 अरब डालर का इजाफा हुआ है। वे ब्लूमबर्ग बिलिनियर इंडेक्स में 130 अरब डालर के साथ तीसरे स्थान पर है।

    यह भी पढ़े: Fact Check : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर को गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी का बताकर किया जा रहा शेयर