Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk ने पत्रकारों के निलंबित किए गए अकाउंट्स को फिर से किया बहाल, Twitter पोल के बाद हुआ फैसला

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 04:11 PM (IST)

    Elon Musk ने पत्रकारों के निलंबित ट्विटर अकाउंट्स को फिर से बहाल कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पत्रकारों के अकाउंट्स के निलंबन पर मस्क को दुनियाभर से तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही थीं। ईयू की ओर से भी प्रतिबंध लगाने की धमकी दी गई थी।

    Hero Image
    Elon Musk reinstates suspended twitter accounts of Journalist (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एलन मस्क की ओर से शनिवार को कुछ पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट पर लगाए गए बैन को हटा दिया गया है। मस्क की ओर से पत्रकारों पर बैन ट्विटर यूजर्स के बीच पोल को करने के बाद लगाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर मस्क ने ट्वीट किया कि मैंने लोगों से बातचीत की है और जिन अकाउंट्स की ओर से मेरी लोकेशन को Doxxed किया गया था, उन पर से बैन को हटाया जाता है।

    समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से फॉक्स न्यूज के हवाले से बताया गया है कि मस्क की ओर से 24 घंटे के लिए एक ट्विटर पोल किया गया था, जिसमें पूछा गया था कि निलंबन 'तुरंत' या फिर '7 दिनों में' हटा लेना चाहिए। इसमें 59 प्रतिशत लोगों ने 'तुरंत पर', जबकि 41 प्रतिशत ने '7 दिनों में' पर क्लिक किया।

    इन पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट पर लगाया था बैन

    अमेरिकी पत्रिका की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ट्विटर ने जिन पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड किए हैं, उनमें न्यूयॉर्क टाइम्स के रेयान मैक, सीएनएन के डोनी ओसुल्लीवन, द वाशिंगटन पोस्ट के ड्रू हारवेल, मैशेबल के मैट बाइंडर, द इंटरसेप्ट के मीका ली, राजनीतिक पत्रकार कीथ ओल्बरमैन, दो स्वतंत्र पत्रकार हारून रूपर और टोनी वेबस्टर शामिल हैं।

    यूरोपियन यूनियन तक पहुंची थी खबर

    ट्विटर के फैसले की खबर यूरोपियन यूनियन (ईयू) तक पहुंची थी। ईयू की वाइस प्रेसिडेंट वेरा जूरोवा ने एक ट्वीट में कहा कि पत्रकारों के अकांउट पर बैन की चिंताजनक खबर देखी। ईयू डिजिटल सर्विस एक्ट के तहत मीडिया की स्वतंत्रता और निजी अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। एलन मस्क को भी रेड लाइन्स की जानकारी होनी चाहिए और जल्द प्रतिबंध भी हैं।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    आम लोगों को राहत, कुछ चीजों से हटी GST, पान मसला और गुटखा उत्पादों पर फिलहाल कोई फैसला नहीं

    अभी से कर लें छुट्टियों के बाद काम पर लौटने की तैयारी, प्रीमियम ट्रेनों में बढ़ सकता है टिकट का दाम

     

    comedy show banner
    comedy show banner