Elon Musk: वित्त मंत्री बनने से पहले सामने आई रणनीति, कहा- कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर बचा सकते हैं
देश के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) अमेरिकी चुनाव के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। वह इस चुनाव में डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) को सपोर्ट कर रहे थे। अब ट्रंप की जीत के बाद माना जा रहा है कि एलन मस्क अमेरिका के वित्त मंत्री बन सकते हैं। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) अमेरिकी चुनाव के बाद से चर्चा में बने हुए हैं। माना जा रहा है कि वह अमेरिका के वित्त मंत्री बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के इस अनुमान का असर अमेरिकी बाजार में साफ देखने को मिल रहा है। हाल में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में मस्क रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को समर्थन कर रहे थे। अब डोन्लड ट्रंप की जीत के बाद माना जा रहा है कि मस्क अमेरिका के वित्त मंत्री बनेंगे।
अगर ऐसा होता है तो फरवरी 2025 में एलन मस्क कैबिनेट में शामिल हो जाएंगे। दरअसल, जनवरी में ट्रंप राष्ट्रपति का कार्यभार संभालेंगे।
बच सकता है 2 ट्रिलियन डॉलर
न्यूयॉर्क में हाल ही रैली हुई थी। इस रैली में मस्क भी शामिल थे। मस्क ने रैली को संबोधित करते हुए अमेरिका में बढ़ते कर्ज पर चिंता जताई। मस्क ने कहा कि अगर वह अमेरिका बजट पेश करते हैं तो वह कम से कम 2 ट्रिलयन डॉलर बचा सकते हैं। अब मस्क का यह बयान वायरल हो रहा है।
उन्होंने बताया कि अमेरिका का कर्ज 35.7 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है। क्योंकि, इस कर्ज के कारण सरकार को हर साल 1 ट्रिलियन डॉलर ब्याज पर खर्च करना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सरकार को फेडरल टैक्स रेवेन्यू का 23 फीसदी हिस्सा ब्याज में देना होता है। ऐसे में अगर इस संकट का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो फाइनेंशियल एमरजेंसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana: क्या पोस्ट ऑफिस से बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा सुकन्या अकाउंट? यहां जानें क्या कहता है नियम
वित्त मंत्री बनने के लिए तैयार मस्क
एलन मस्क की अटकलें इस ओर संकेत कर रही है कि वह वित्त मंत्री बनने के लिए तैयार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकारी खर्च में कटौती करने वाले विभाग की जिम्मेदारी भी मस्क को मिल सकती है। हालांकि, मस्क के वित्त मंत्री बनने पर आलोचकों का कहना है कि इससे हितों में टकराव हो सकता है।
दरअसल, एलन मस्क टेस्ला (Tesla), सोशल मीडिया एक्स(X) और स्पेसएक्स (SpaceX) के मालिक हैं। उनके मंत्री बनने से सरकारी ठेकों को लाभ होगा। इसके अलावा कंपनी को सरकार की नीतियों से भी काफी फायदा होगा। ऐसे में मस्क वित्तीय तौर पर और मजबूत हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।