Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार बिजली के उपकरण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए कर रही है विचार, इन सामान पर पड़ेगा प्रभाव

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 09:51 AM (IST)

    Electrical Appliances सरकार जल्द ही बिजली के उपकरण को लेकर नया नियम लागू कर सकती है। आपको बता दें कि सरकार उपकरणों में गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए योजना बना रही है। इसका उद्देश्य घटिया वस्तुओं के आयात को रोकना और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देना है। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के पास कई तरह के परामर्श भी आए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Govt start quality control norms for electrical appliances

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में खराब क्वालिटी के बिजली के उपकरण मौजूद है। इन उपकरण से कई बार लोगों की जान का जोखिम बना रहता है। ऐसे में सरकार उपकरणों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए कई तरह के नियम व कानून बनाती है। सरकार सरकार घरेलू और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण के लिए नए नियम बना सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नियम का उद्देश्य

    सरकार ये नियम घटिया वस्तुओं के आयात को रोकने के लिए उठा रही है। इसी के साथ घरेलू उद्योग को बढ़ावा देना भी सरकार का उद्देश्य है। इसके लिए उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को परामर्श दिया है। इसके लिए एक मसौदा नियंत्रण आदेश भी जारी किया गया है।

    इस आदेश के अनुसार

    यह नियम सभी तरह के बिजली उपकरण पर लागू होगा। इसमें रेटेड वोल्टेज के साथ 250V सिंगल-फेस एसी या 415V थ्री-फेस एसी शामिल है। इस आदेश के अनुसार बिजली के उपकरण का उत्पादन, बिक्री/व्यापार, आयात और स्टॉक तब तक नहीं किया जा सकता है जब तक कि उन पर बीआईएस चिह्न ना लगा हो।

    इन प्रोडक्ट पर लागू होगा नियम

    इन उत्पादों में वैक्यूम क्लीनर, इलेक्ट्रिकल शेवर हेयर, मसाज उपकरण, इलेक्ट्रिक स्टीम कुकर, इलेक्ट्रिक हीटिंग टूल, इलेक्ट्रिक कॉफी मेकर और इलेक्ट्रिक फूड प्रोसेसर शामिल हैं।

    बीआईएस चिन्ह क्या है?

    भारत सरकार ने सभी नागरिकों के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए लगभग हर प्रोडक्ट के लिए कुछ मानकों को बनाया है। ये मानक सामान के क्वालिटी को बताता है। बिजली के सामान पर आईएसआई मार्क या फिर बीआईएस मार्क प्रिंट होता है। इस मार्क के साथ एक नंबर भी प्रिंट होता है, ये नंबर उसकी क्वालिटी को दिखाता है। आप जब भी कोई बिजली का सामान खरीदते हैं तो आपको इन मार्क को ध्यान में रखना चाहिए। बाजार में कई सामान ऐसे में भी हैं जिस पर ये मार्क नकली लगे होते हैं तो आप मार्क के साथ उसका नंबर भी चेक करें।

     

    comedy show banner
    comedy show banner