घर बैठे-बैठे किताब पढ़कर कमाएं मोटा पैसा, ये कंपनियां दे रहीं मौका
ऑनलाइन कई ऐसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जो बुक रिव्यू करने के लिए पैसे (book review earnings) देते हैं। अगर आप सिर्फ पढ़कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि आपको किसी भी प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर करने से पहले उसके बारे में अच्छे से छानबीन कर लेनी चाहिए।
नई दिल्ली। आज के समय में पैसा कमाना सबसे कठिन काम माना जाता है। लेकिन ये काम इतना भी कठिन नहीं जितना हम और आप सोचते हैं। भले ही आज के समय में नौकरी पाना कठिन हैं। लेकिन इंटरनेट की इस युग में पैसे कमाने के बहुत से विकल्प मौजूद हैं। बहुत से लोग नौकरी करने के लिए घर से बाहर नहीं जाना चाहते। अगर आप भी उन्हीं में से हैं। नौकरी नहीं करना चाहते। अगर आप अपने अनुसार काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको घर बैठे-बैठे पैसे कमाने का तरीका (Earning Idea) बताएंगे।
हम घर बैठे पैसे कमाने के जिस तरीके की बात कर रहे हैं वह किताब पढ़कर रिव्यू (book review earnings) करने का है। यानी आपको किताब पढ़कर उसका रिव्यू देना होगा या फिर उसकी समरी लिखनी होगी। आज के समय में जो लोग नौकरी नहीं करना चाहते उनके लिए किताब पढ़कर पैसे कमाने का तरीका बहुत ही अच्छा है।
किताब पढ़कर पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?
कई कंपनियां और वेबसाइटें किताबें पढ़ने और उनका रिव्यू करने के लिए मोटा पैसा देती हैं। ऑनलाइन बुक क्लब, बुकलिस्ट, किर्कस रिव्यू, रीडसी डिस्कवरी, बुकब्राउज और पब्लिशर्स वीकली जैसे कुछ नामी और बड़े प्लेटफॉर्म हैं। यहां आपको किताब पढ़ने के कई सारे काम मिल जाएंगे। इसके बदले आपको पैसे दिए जाएंगे।
कितनी होगी कमाई?
अगर हम OnlineBookClub.org की बात करें तो यहां पर आपको एक किताब पढ़कर उसका रिव्यू सबमिट करने के बाद आपको $5 से $60 मिल सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी वेबसाइट https://onlinebookclub.org/free-books-for-reviews.php पर जा सकते हैं।
एक प्लेटफॉर्म Kirkus Reviews भी है। इनके करियर पेज पर जाकर आपको आवेदन करना होगा। क्योंकि ये कंपनी अधिकतर फ्रीलांस बेसिस पर प्रोजेक्ट देती है। यहां पर आपको मैग्जीन या फिर बुक का रिव्यू करना होगा।आपको कंपनियां द्वारा निर्धारित किए गए शब्द सीमा में रिव्यू लिखना होगा।
इसी तरह Women’s Review of Books करके भी एक प्लेटफॉर्म है। यहां पर आपको एक रिव्यू के लिए 100 डॉलर तक मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप https://www.wcwonline.org/Women-s-Review-of-Books/womens-review-of-books पर जा सकते हैं
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है। हम किसी को किसी तरह का काम करने की सलाह नहीं दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।