ट्रंप है कि मानते नहीं! फिर बिगाड़ दी दवा कंपनियों के शेयरों की सेहत, दिया ऐसा तगड़ा डोज आ गई भारी गिरावट
Pharma Stocks अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि फार्मा इंपोर्ट पर टैरिफ बहुत जल्द आने वाला है। इस बयान के बाद भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली हावी हो गई। दरअसल यह टैरिफ भारतीय फार्मा कंपनियों को प्रभावित कर सकता है क्योंकि उनके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है।

नई दिल्ली। टैरिफ को लेकर अपने ऐलान से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कई देशों को परेशान कर रहे हैं,आए दिन उनके बयानों से शेयर बाजार और खास कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल जाती है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर फार्मा शेयरों पर टैरिफ को लेकर एक बयान दे दिया, जिसके बाद दवा बनाने वाली भारतीय कंपनियों के शेयर टूट गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कथित तौर पर कहा कि "फार्मा टैरिफ बहुत जल्द आने वाले हैं"। इस बयान के सामने आते ही निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक गिरकर 21,599 के आसपास पहुंच गया और मार्केट में आज का सेक्टोरल लूजर बन गया।
'फार्मा इंपोर्ट पर टैरिफ बहुत जल्द आएगा'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 17 जून को संवाददाताओं से कहा कि फार्मा इंपोर्ट पर टैरिफ "बहुत जल्द" आने वाला है। यह संभावित रूप से भारतीय फार्मा कंपनियों को प्रभावित कर सकता है, क्योंकि उनके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है। दरअसल, इंडियन फार्मा कंपनीज अमेरिका में अपनी दवाओं का निर्यात करती हैं।
इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप फार्मा पर टैरिफ को लेकर बयान दिए थे। हालांकि, कभी इसे टालने की बात कही तो कभी जल्द लागू करने को कहा। इसके चलते फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट और तेजी देखने को मिली।
इन फार्मा शेयरों में आई गिरावट
ग्रेन्युल्स इंडिया, ल्यूपिन, नैक्टो फार्मा, अरबिंदो फार्मा, लॉरस लैब, डिवीज लैब, सन फार्मा और डॉ रेड्डीज समेत अन्य फार्मा शेयर 4 फीसदी तक टूट गए और साढ़े 3 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।