Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले टैरिफ की धमकी, फिर पीएम मोदी को बताया महान, कौन है ट्रंप को बिजनेस आइडिया देने वाले पीटर नवारो

    व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने पहले भारत को सेकेंडरी टैरिफ की धमकी दी और फिर कहा कि शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर जाता है। नवारो ने कहा कि मुझे भारत से प्यार है। पीएम मोदी एक महान नेता हैं। अब भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपनी भूमिका पर गौर करे।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत को टैरिफ को लेकर धमकाया।

    नई दिल्ली। रूस से कच्चा तेल खरीदने पर अमेरिका बार-बार भारत को टैरिफ की धौंस दिखा रहा है। यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप पहले ही नई दिल्ली पर 25 फीसदी टैरिफ के अलावा 25 फीसदी जुर्माना लगा चुके हैं, और अब ट्रंप के सहयोगी ने भारत को सेकेंडरी टैरिफ को लेकर धमकाया है। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर यूक्रेन युद्ध को जारी रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी कि भारतीय वस्तुओं पर द्वितीयक शुल्क 27 अगस्त से लागू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और रूस आर्थिक व रक्षा संबंधों को मज़बूत करने पर विचार कर रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 21 अगस्त को मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक असफल बैठक की थी।

    मुनाफाखोरी से रक्तपात तक के लगा दिए आरोप

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी नवारो ने पत्रकारों से कहा कि यह कहना "बकवास" है कि भारत को रूसी तेल की ज़रूरत है। उन्होंने कहा, "लगता है भारत यूक्रेन में जारी रक्तपात में अपनी भूमिका स्वीकार नहीं करना चाहता। वह बिल्कुल भी नहीं करना चाहता। वह शी जिनपिंग के साथ नज़दीकियाँ बढ़ा रहा है।" उन्होंने भारत पर रिफ़ाइनरी मुनाफ़ाखोरी का आरोप लगाया और कहा कि भारत को रूस से तेल आयात करने की ज़रूरत नहीं है। नवारो ने कहा, "यह एक रिफ़ाइनरी मुनाफ़ाखोरी योजना है।"

    आलोचना के बाद पीएम मोदी को बताया महान नेता

    हालांकि, नवारो ने आलोचना के साथ-साथ भारत के नेतृत्व की सराहना भी की और कहा कि "शांति का रास्ता नई दिल्ली से होकर जाता है।" नवारो ने कहा, "मुझे भारत से प्यार है। पीएम मोदी एक महान नेता हैं। लेकिन, कृपया, कृपया, भारत, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपनी भूमिका पर गौर करे। आप अभी जो कर रहे हैं, वह शांति स्थापित करने के बजाय युद्ध को बढ़ावा दे रहा है।"