Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये में सपाट कारोबार, एक पैसा चढ़कर बंद हुई भारतीय करेंसी

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 04:55 PM (IST)

    Dollar vs Rupee डॉलर के मुकाबले रुपया में कारोबार आज सपाट रहा। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के अनुसार आज रुपये 82.56 के ऊपरी और 82.66 के निचले स्तर को छुआ। डॉलर इडेक्स 104.12 अंक पर बंद हुआ। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Dollar vs Rupee Today 06 june 2023

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार के सत्र में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 82.62 पर बंद हुआ। रुपये के सीमित दायरे में कारोबार करने की बड़ी वजह इस हफ्ते आरबीआई की ओर से नई मौद्रिक नीति का एलान किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार उम्मीद की जा रही है। आरबीआई अप्रैल की तरह जून की मौद्रिक नीति में भी रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखेगा। मौद्रिक नीति तय करने के लिए एमपीसी की बैठक 6 जून से लेकर 8 जून तक चलेगी, जिसके बाद 8 जून को ही इसके फैसलों का एलान किया जाएगा।

    कैसा रहा रुपये में कारोबार?

    सामचार एंजेसी पीटीआई के मुताबिक, इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.56 पर खुला था और गिरकर 82.62 (अनंतिम) पर बंद हुआ है। इस तरह रुपये में 1 पैसे की गिरावट देखने को मिली। दिन के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये ने 82.56 के ऊपरी और 82.66 के निचले स्तर को छुआ।

    डॉलर इंडेक्स में तेजी

    अमेरिका मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स में आज मामूली बढ़त देखने को मिली है। यह 0.12 प्रतिशत गिरकर 104.12 पर बंद हुआ है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.60 प्रतिशत गिरकर 75.48 प्रति बैरल पर बंद हुआ है।

    कैसा रहा शेयर बाजार में कारोबार?

    शेयर बाजार आज सपाट बंद हुआ है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मामूली 5.41 अंक या 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,792.88 अंक पर और निफ्टी 5.15 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,599.00 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी में ऑटो, फाइनेंस सर्विस, फार्मा, रियल्टी और इंफ्रा शेयरों में तेजी देखने को मिली थी, जबकि मेटल, एनर्जी और एफएमजीसी इंडेक्स में गिरावट हुई है। सोमवार को विदेशी निवेशकों (FII) ने 700 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी।