Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला, 6 पैसे की हुई बढ़त

    By AgencyEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Wed, 20 Sep 2023 11:11 AM (IST)

    डॉलर के मुकाबले रुपया 83.22 के स्तर पर खुला जिसके बाद 83.26 के स्तर पर फिसल गया और 6 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। दुनिया की छह बड़ी करेंसी के खिलाफ रुपये की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 104.83 अंक पर है और कल के कारोबारी सत्र के मुकाबले फ्लैट बना हुआ है।

    Hero Image
    Dollar to Rupee Rate: डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला, 6 पैसे की हुई बढ़त

    नई दिल्ली, एजेंसी। डॉलर के मुकाबले रुपये में बुधवार के कारोबारी सत्र में तेजी देखी जा रही है। यह 6 पैसे बढ़कर 83.26 पर शुरुआती कारोबार में ट्रेड कर रहा है। रुपये में तेजी की वजह वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में नरमी को माना जा रहा है। हालांकि, घरेलू बाजारों में बिकवाली और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण रुपये में तेजी एक सीमित दायरे में बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपये में कारोबार

    इंटरबैंक एक्सचेंज के मुताबिक,डॉलर के मुकाबले रुपया 83.22 के स्तर पर खुला, जिसके बाद 83.26 के स्तर पर फिसल गया और 6 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपये ने अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 83.32 को छुआ था। मंगलवार को भारतीय बाजार गणेश चतुर्थी के कारण बंद थे।

    ये भी पढ़ें- Retirement Schemes: रिटायरमेंट प्लानिंग करते वक्त ये 5 स्कीम बनेंगी आपके बुढ़ापे की लाठी, जानिए पूरी डिटेल

    डॉलर इंडेक्स फ्लैट

    दुनिया की छह बड़ी करेंसी के खिलाफ रुपये की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 104.83 अंक पर है और कल के कारोबारी सत्र के मुकाबले फ्लैट बना हुआ है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत गिरकर 93.30 डॉलर प्रति बैरल पर है।

    ये भी पढ़ें-  Petrol Diesel Price: अपडेट हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए क्या आपके शहर में बदले दाम

    भारतीय शेयर बाजार में भी आज गिरावट देखी जा रही है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 307 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 67,289.57 अकं पर है, जबकि एनएसई निफ्टी 100.75 अंक या 0.75 प्रतिशत गिरकर 20,032.55 अंक पर है। विदेशी निवेशकों की ओर से शेयर बाजार में 1236.51 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी।