Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dogecoin vs Shiba Inu; किसमें कितना दम और किस मीमकॉइन से रखें ज्यादा उम्मीद? 5 साल इतने हो सकते हैं दोनों के रेट

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:39 PM (IST)

    बीते कुछ सालों में मीम कॉइन्स (Meme Coins) की लोकप्रियता बढ़ी है जिनमें डॉगकॉइन और शिबा इनु (Shiba Inu vs Dogecoin) प्रमुख हैं। डॉगकॉइन जो कभी मजाक था अब एलन मस्क के समर्थन से मजबूत है जबकि शिबा इनु खुद को डॉगकॉइन किलर बताता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार शिबा इनु का इकोसिस्टम अधिक आधुनिक है जबकि डॉगकॉइन की सादगी इसे पेमेंट के लिए बेहतर बनाती है।

    Hero Image
    शीबा इनु और डॉगकॉइन में किसका फ्यूचर बेहतर

    नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में मीम कॉइन्स (Meme Coins) की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। जहां डॉगकॉइन (DogeCoin Price) और शिबा इनु (Shiba Inu Coin Price) जैसे कॉइन निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं।

    डॉगकॉइन, जो 2013 में एक मजाक के रूप में शुरू हुआ, अब एलन मस्क जैसे प्रभावशाली शख्स के सपोर्ट से मजबूत स्थिति में है, जबकि शिबा इनु 2020 में लॉन्च हुआ और खुद को 'डॉगकॉइन किलर' (DogeCoin Killer) के रूप में पेश करता है। दोनों ही कॉइन्स की कीमतें बाजार की अस्थिरता से प्रभावित होती हैं, लेकिन इनका भविष्य क्या है, आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिबा इनु का इकोसिस्टम ज्यादा लेटेस्ट

    डॉगकॉइन और शीबा इनु का फ्यूचर डेवलप होती टेक्नोलॉजी, कम्युनिटी की पावर और ग्लोबल लेवल पर इन कॉइन्स को अपनाने पर निर्भर करता है।

    एक्सपर्ट्स के अनुसार, शिबा इनु का इकोसिस्टम ज्यादा लेटेस्ट लगता है, जिसमें शिबेरियम ब्लॉकचेन और एनएफटी जैसे फीचर्स शामिल हैं, जबकि डॉगकॉइन की सादगी इसे पेमेंट के लिए उपयुक्त बनाती है।

    इन दोनों की तुलना में निवेशक अक्सर पूछते हैं कि किसका भविष्य ज्यादा बेहतर है, आइए जानते हैं।

    किसका कितना रेट

    2 सितंबर 2025 को डॉगकॉइन की कीमत भारतीय रुपये में लगभग 18.87 रुपये है, जो पिछले एक दिन में 1.57 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं, शिबा इनु का रेट 0.001081 रुपये है, जिसमें 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।

    ये रेट विभिन्न प्लेटफॉर्म्स, जैसे कॉइनगेको और कॉइनमार्केटकैप से लिए गए हैं, जहां मार्केट कैप के मामले में डॉगकॉइन 15.6 बिलियन डॉलर के साथ आगे है, जबकि शिबा इनु की मार्केट कैप 9.6 बिलियन डॉलर है। 

    इस वजह से सस्ती है शीबा इनु

    हालांकि, शिबा इनु की अधिक सप्लाई (कई ट्रिलियन्स में कॉइन्स) इसे सस्ता बनाती है, जो छोटे निवेशकों को आकर्षित करती है। बाजार की अस्थिरता के कारण इनके रेट तेजी से बदल सकते हैं, लेकिन दोनों ही कॉइन ने पिछले साल में अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां डॉगकॉइन 251 प्रतिशत और शिबा इनु 105 प्रतिशत ऊपर चढ़ा।

    इन फैक्टर्स से तय हो सकता है फ्यूचर

    • डॉगकॉइन को एलन मस्क का सपोर्ट है, जो एक्स (पहले ट्विटर) पर इसके उपयोग की संभावना बढ़ाता है, लेकिन इसमें कोई बड़ा अपडेट नहीं है
    • शिबा इनु की कम्युनिटी एक्टिव है और शिबेरियम के जरिए DeFi, गेमिंग और मेटावर्स में विस्तार कर रही है, जो इसे अधिक उपयोगी बनाता है
    • एक्सपर्ट्स का मानना है कि मीम कॉइन्स की सफलता बाजार सेंटिमेंट, रेगुलेशन और क्रिप्टो अपनाने पर भी निर्भर है
    • एक्सपर्ट्स के मुताबिक डॉगकॉइन की सादगी इसे स्थिर रख सकती है, पर शिबा इनु का नयापन इसे आगे ले जा सकता है
    • कई नई रिपोर्ट्स में भी शिबा इनु को मजबूत दावेदार बताया गया है, क्योंकि इसमें ग्रोथ की अधिक गुंजाइश है

    ये भी पढ़ें - खूब खाते हैं आलू, पर पता है भारत में कहां होता है सबसे ज्यादा उत्पादन, ये राज्य है नंबर 1

    5 साल बाद कहां पहुंच सकते हैं रेट

    जानकारों के अनुमानों के अनुसार पांच साल बाद, यानी 2030 तक डॉगकॉइन की कीमत 0.42 से 0.67 डॉलर (लगभग 35 से 55 रुपये) तक पहुंच सकती है, जो कुछ समय पहले पहुंची भी थी। ये इसके 18.87 रुपये से 85 से 190 प्रतिशत की ग्रोथ हो सकती है।

    वहीं, शिबा इनु 0.000022 से 0.000052 डॉलर (लगभग 0.0018 से 0.0043 रुपये) तक जा सकता है, जो मौजूदा 0.00108 रुपये से 67 से 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

    माना जाता है कि यदि शिबा इनु का बर्निंग मैकेनिज्म कामयाब रहा, तो इसकी ग्रोथ और तेज हो सकती है, जबकि डॉगकॉइन की अनलिमिटेड सप्लाई इसे सीमित रख सकती है।

    शिबा इनु का भविष्य डॉगकॉइन से बेहतर?

    इन फैक्टर्स के आधार पर कई प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट्स और जानकार शिबा इनु का भविष्य डॉगकॉइन से बेहतर मानते हैं, क्योंकि इसका इकोसिस्टम अधिक डायनामिक है। हालांकि, दोनों ही कॉइन जोखिम भरे हैं और निवेश से पहले रिसर्च जरूरी है। क्रिप्टो मार्केट में उतार-चढ़ाव में कोई गारंटी नहीं, लेकिन यदि क्रिप्टो इंडस्ट्री बढ़ती रही, तो ये मीम कॉइन्स अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। क्रिप्टो मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner