Digital Rupee: आपके शहर में कब शुरू हो रही है डिजिटल रुपये की सुविधा, जोरों पर अगले चरण की तैयारी
Digital Rupee डिजिटल करेंसी से भुगतान की सुविधा अब बाकी शहरों में जल्द शुरू हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार इसमें नए बैंकों और आठ शहरों को जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि डिजिटल रुपया को पिछले साल RBI द्वारा लॉन्च किया गया था।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Digital Currency: भुगतान करने के तौर-तरीकों में बदलाव करते हुए पिछले साल डिजिटल रुपया (Digital Rupee) को पेश किया गया था। इसके तहत रिटेल और होलसेल दोनों स्तर पर इसके पायलेट प्रोजेक्ट को लॉन्च किया गया था।
पहले चरण में RBI ने इसे चार शहरों और चार बैंकों में जारी किया था। वहीं, अब खबर आ रही है कि जल्द ही इसका अगला चरण शुरू किया जा सकता है। डिजिटल रुपया को लागू करने के अगले चरण में चार और बैंकों और आठ नए शहरों को शामिल किए जाने की बात कही जा रही है।
.jpg)
इन बैंकों और शहरों को किया जा सकता है शामिल
Digital Rupee लागू करने के क्रम में एचडीएफसी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत चार और बैंक शामिल किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं, अहमदाबाद, इंदौर और पटना समेत 8 शहरों में इस सुविधा को जोड़े जाने की खबर भी है।
बता दें कि पहले चरण में मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर के लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने का मौका मिला था। वहीं, बैंकों की बात करें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में इसे शुरू किया गया था।
.jpg)
क्या है Digital Rupee?
Digital Rupee की बात करें तो यह रुपये की तरह दिखने वाला डिजिटल नोट है, जिसे थोक और खुदरा दोनों फॉर्म में जारी किया गया है। इसे मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस में स्टोर किया जा सकता है और इसे रखने के लिए डिजिटल वॉलेट मुहैया कराये गए हैं।
डिजिटल रुपये की खासियत है कि इससे कैश रखने की झंझट खत्म हो जाएगी और इसका इस्तेमाल हर तरह की खरीदारी, छोटे लेन-देन और विदेशों में पैसे भेजने जैसे कामों के लिए किया जा सकेगा। हालांकि, इसे जमा करने पर लोगों को कोई ब्याज नहीं मिलेगा। पहले चरण में लॉन्च हुए प्रोजेक्ट में कुछ खूबियां और खामियां पाई गई थी, जिसे अगले चरण में आने वाली सुधार के साथ लाने की बात की जा रही है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।