Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD Rate Hike: HDFC बैंक ने एफडी पर बढ़ाया ब्याज, अब मिल रहा इतना फायदा

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 08:45 PM (IST)

    HDFC FD Rate Hike अगर आप इन दिनों निवेश करने का सोच रहे हैं तो जनवरी इसके लिए एक बेहतर विकल्प है। इस महीने से HDFC ने अपने FD की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। तो आइए जानते हैं इससे आपको कितना लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    HDFC FD Interest Rate Increased In January 2023, See Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। HDFC Bank FD: नए साल के शुरू होते ही HDFC बैंक ने अपने निवेशकों को एफडी पर निवेश करने का अच्छा मौका दिया है। निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने 2 करोड़ से अधिक और 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है। सामान्य नई दरें अब बढ़कर सात प्रतिशत हो गई हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन को मिलने वाले एफडी ब्याज में भी बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     FD की नई दरें

    HDFC बैंक ने 7 दिनों से 10 सालों में मेच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट को अब 4.50 प्रतिशत से 7.00 प्रतिशत तक और सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज 5.00 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत तक कर दिया है। बढ़ोतरी के बाद बैंक 7 से 29 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी की ब्याज देगा, जबकि 30 से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 5.25 फीसदी की ब्याज दी जा रही है।

    46 से 60 दिन की एफडी के लिए बैंक 5.50 फीसद की ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 61 दिन से लेकर 90 दिन की अवधि वाली एफडी के लिए 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगी। 90 दिनों से 6 महीने के बीच वाली एफडी पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, जबकि 190 दिनों से 6 महीने के बीच के एफडी पर 6:50 फीसद ब्याज मिलेगा।

    लंबी अवधि की एफडी पर है अच्छा ब्याज

    एचडीएफसी वर्तमान में 9 महीने, 1 दिन से 1 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.65 फीसदी और 1 साल से 15 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज दर दे रहा है। इसके अलावा, 15 महीनों से 2 साल वाली जमाओं के लिए अब 7.15 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है और 2 साल 1 दिन से 10 साल वाली जमाओं के लिए 7.00 फीसदी की ब्याज दर तय की गई है।

    (नोट: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। ) 

    ये भी पढ़ें- 

    मैच्योरिटी से पहले तोड़नी है FD तो जान लें इन बैंकों के नियम, जरा-सी गलती से डूब जाएगी मेहनत की कमाई

    Post Office में खुलवाएं Premium Saving Account; लोन, डोरस्टेप बैंकिंग और कैशबैक के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं