Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर के पहले पखवाड़े में डीजल की बिक्री में सुधार, पर पिछले साल की तुलना में खपत 8.1 प्रतिशत घटी

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 07:43 PM (IST)

    देश में डीजल की खपत एक से 15 दिसंबर 2023 के दौरान 31.5 लाख टन रही। नवंबर के पहले पखवाड़े के 31.3 टन की की तुलना में यह 0.7 प्रतिशत अधिक है। एक-15 दिसंबर 2022 में डीजल की खपत 34.3 लाख टन रही थी। डीजल भारत में सबसे अधिक खपत वाला ईंधन है। देश के परिवहन क्षेत्र में कुल ईंधन खपत में डीजल की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है।

    Hero Image
    भारत में सबसे अधिक खपत वाला ईंधन है डीजल (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश में डीजल की खपत एक से 15 दिसंबर, 2023 के दौरान 31.5 लाख टन रही। नवंबर के पहले पखवाड़े के 31.3 टन की की तुलना में यह 0.7 प्रतिशत अधिक है। एक-15 दिसंबर, 2022 में डीजल की खपत 34.3 लाख टन रही थी। यानी एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में डीजल की खपत 8.1 प्रतिशत घटी है। नवंबर में बिक्री में गिरावट की मुख्य वजह यह थी कि कुछ ट्रक चालक दिवाली पर छुट्टी लेकर अपने घर चले गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजल भारत में सबसे अधिक खपत वाला ईंधन है। देश के परिवहन क्षेत्र में कुल ईंधन खपत में डीजल की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है। निजी वाहनों की आवाजाही बढ़ने से दिसंबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री 0.7 प्रतिशत बढ़कर 12.2 लाख टन हो गई।

    यह भी पढ़ें: डीजल कार चलाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान

    बता दें कि अक्टूबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की मांग सालाना आधार पर नौ प्रतिशत घटी थी और डीजल की बिक्री 3.2 प्रतिशत गिरी थी। नवंबर, 2023 के पहले पखवाड़े में 3,10,900 टन की तुलना में मासिक आधार पर जेट ईंधन की बिक्री 0.4 प्रतिशत कम रही। दिसंबर के पहले पखवाड़े में एलपीजी की बिक्री सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 13.5 लाख टन रही।

    यह भी पढ़ें: गुरुग्राम पटना सहित आज इन शहरों में बदली पेट्रोल और डीजल की कीमत, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

    एलपीजी की खपत 1-15 दिसंबर, 2021 की तुलना में 8.6 प्रतिशत अधिक और कोरोना पूर्व यानी दिसंबर, 2019 की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक थी। आंकड़ों से पता चलता है कि एक से 15 नवंबर के दौरान एलपीजी की खपत 12.5 लाख टन रही। यानी मासिक आधार पर एलपीजी की खपत दिसंबर के पहले पखवाड़े में 7.3 प्रतिशत बढ़ी है।