Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diesel Car Maintenance: डीजल कार चलाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 04:20 PM (IST)

    Diesel Car Maintenance RPM पर कार चलाना डीजल इंजन और ट्रांसमिशन दोनों के लिए काफी नुकसान हो सकता है। इसके कारण इंजन पर अधिक दबाव पड़ सकता है। कभी भी कार को हमेशा इंजन शुरू करने के तुरंत बाद नहीं चलानी चहिए।डीजल इंजन के साथ ऐसा करना आपको ही भारी पड़ सकता है। आपके पास भी डीजल वाली कार है तो आपको कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

    Hero Image
    RPM पर कार चलाना डीजल इंजन और ट्रांसमिशन दोनों के लिए काफी नुकसान हो सकता है।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। जब भारत में BS6 फेस 2 का नियम लागू हुआ तब से कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने डीजल इंजन वाली कारों को बंद कर दिया है। हालांकि अभी भी भारतीय बाजार में कई ऐसी डीजल इंजन के साथ आने वाली कारें मौजूद है। आज भी कई लोग डीजल वाली कारें चलाना पसंद करते हैं। क्या आपके पास भी डीजल वाली कार है तो आपको कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैंक में कम फ्यूल न रखें

    कार में इंजन सबसे अहम भूमिका निभाता है। इंजन कॉम्पोनेंट्स के लिए डीजल एक तरह के लुब्रिकेंट का काम करता है। अगर इसमें फ्यूल कम हो जाएगा, तो फ्यूल पंप कंबशन चेंबर में हवा फेंक सकता है। जिसके कारण इंजन के इंटरनल पार्ट्स को काफी नुकसान पहुच सकता है। कम फ्यूल में अगर आप कार को चलाएंगे तो इसके कारण फ्यूल पंप पर दबाव पड़ सकता है। इसलिए टैंक में हमेशा पर्याप्त ईंधन रखें इससे फ्यूल पंप बेहतर काम करेगा।

    इंजन स्टार्ट होते ही कार न चलाएं

    कभी भी कार को हमेशा इंजन शुरू करने के तुरंत बाद नहीं चलानी चहिए। डीजल इंजन के साथ ऐसा करना आपको ही भारी पड़ सकता है। इंजन शुरू करने के बाद, इसे गर्म करने के लिए कुछ समय का इंतजार करें। इससे इंजन बेहतर तरीके से काम करेगा।

    RPM का रखें ख्याल

    RPM पर कार चलाना डीजल इंजन और ट्रांसमिशन दोनों के लिए काफी नुकसान हो सकता है। इसके कारण इंजन पर अधिक दबाव पड़ सकता है। इतना ही नहीं ये आपके कार के लाइफ पर भी असर करती है। इसलिए RPM का खास ख्याल रखें।

    यह भी पढे़ें-

    इन टिप्स को अपनाकर खुद से ही घर पर बदलें कार की बैटरी, हजारों का खर्चा होगा कम

    Maruti Suzuki Car Launches in 2023: मारुति की इस साल लॉन्च हुई तीन दमदार कारें, Fronx से लेकर Jimny तक शामिल