PhonePe धनतेरस पर दे रहा है धमाकेदार कैशबैक, 24 कैरेट गोल्ड खरीदने पर इस तरह मिलेगा फायदा ही फायदा
Dhanteras Festive Offer फेस्टिव सीजन में कई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर लोगों को गोल्ड खरीद पर अनेकों ऑफर का लाभ मिल रहा है। इस तरह का ही फेस्टिव ऑफर फोनपे भी अपने ग्राहकों के लाया है। अब फोनपे पर ऑनलाइन 24 कैरेट गोल्ड खरीदने पर गारंटी कैशबैक की सुविधा मिलेगी। जानिए कैसे इस कैशबैक ऑफर का लाभ उठाएं। (जागरण फाइल फोटो)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फोनपे (PhonePe) शानदार फेस्टिव सीजन ऑफर लेकर आया है। फोनपे इस ऑफर में 24 कैरेट गोल्ड खरीदने पर कैशबैक देने का एलान किया है। इसके लिए ग्राहक को कम से कम 1,000 रुपये का डिजिटल गोल्ड खरीदना होगा। गोल्ड खरीदने पर ग्राहक को गारंटीड कैशबैक का लाभ मिलेगा। यह ऑफर 9 नवंबर 2023 से शुरू होकर 12 नवंबर 2023 तक चलेगा।
इस ऑफर का लाभ पाने के लिए ग्राहक को एकमुश्त राशि देनी होगी। आज हम आपको इस फेस्टिव ऑफर के बारे में विस्तार से बताएंगे।
यह भी पढ़ें- Mutual Fund में कर रहे हैं निवेश, भूलकर भी न करें ये गलतियां; रिटर्न की जगह जोखिम से हो सकता है सामना
फोनपे फेस्टिव ऑफर
फोनपे फेस्टिव ऑफर में ग्राहक ऑनलाइन डिजिटल मोड से 24 कैरेट गोल्ड खरीद सकते हैं। इस ऑफर में ग्राहक को बैंक-ग्रेड सोने के लॉकर की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा वह किसी भी समय फोनपे से गोल्ड खरीद सकते हैं। अगर ग्राहक इस गोल्ड को बेचते हैं तो उनके अकाउंट में 48 घंटे के बाद राशि आ जाती है। इसके साथ ही ग्राहक लंबी अवधि में इसमें निवेश कर सकते हैं।
वर्तमान आंकड़ों के अनुसार अभी तक 19,000 से ज्यादा पोस्टल कोड और 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों ने फोनपे के माध्यम से डिजिटल गोल्ड खरीदा है। यहां शुद्धता के साथ सही मूल्य पर गोल्ड मिलता है। इस ऑफर में एकमुश्त लेनदेन देना होता है।
कैसे उठाएं इस ऑफर का लाभ
- आपको अपने फोन में PhonePe खोलना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर वेल्थ को सेलेक्ट करना है।
- अब आप गोल्ड पर क्लिक करें और एक बार खरीदें को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको रुपये में खरीदें पर क्लिक करने के बाद न्यूनतम 1,000 रुपये का 24 कैरेट गोल्ड जोड़ने पर क्लिक करना है।
- अब आप गोल्ड खरीदने की डिटेल्स की समीक्षा करें और अंत में इसके लिए भुगतान करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।