Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इनकम टैक्स भरने में नहीं होगी झंझट, PhonePe का ये नया फीचर करेगा यूजर्स की मदद

    PhonePe भारत में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह देश के सबसे लोकप्रिय पेमेंट ऐप में से एक है। हर प्लेटफॉर्म की तरह फोनपे भी अपने यूजर्स के लिए बेहतर अनुभव पेश करना चाहता है जिसके चलते यह समय-समय नए फीचर्स पेश करता रहता है। इस बार प्लेटफॉर्म ने एक नई सुविधा पेश की है जिसकी मदद से आप आसानी से इनकम टैक्स दे सकेंगे।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 25 Jul 2023 09:25 AM (IST)
    Hero Image
    New feature of phonepe app can help you in paying Income tax, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आयकर दिवस 2023 के अवसर पर, डिजिटल पेमेंट सिस्टम PhonePe ने बीते सोमवार को अपनी ऑनलाइन आयकर भुगतान सेवा शुरू की है। इस सेवा के बारे में और इसका उपयोग करने के तरीके के बारे में हम यहां सबकुछ बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर जमा करने इसकी लंबी प्रक्रिया के कारण यह कई लोगों के लिए एक परेशानी हो सकती है। प्रक्रिया को आसान बनाते हुए फिनटेक फर्म PhonePe ने सोमवार को अपना 'इनकम टैक्स पेमेंट' ऐप फीचर लॉन्च किया।

    कैसे काम करेगा फीचर

    इस सुविधा के साथ, करदाता, चाहे वे व्यक्ति हों या व्यवसाय, आसानी से सीधे PhonePe ऐप से स्व-मूल्यांकन और अग्रिम कर का भुगतान कर सकते हैं। यह सब आईटी पोर्टल पर लॉग इन किए बिना संभव होगा। वेबसाइट पर तकनीकी खराबी की शिकायत करने वाले लोगों के बीच, यह सुविधा न केवल टैक्स फाइलिंग का विकल्प देगी, बल्कि वेबसाइट पर लोड भी कम करेगी।

    PhonePe ने PayMate के साथ साझेदारी की

    कंपनी ने इस सुविधा को सक्षम करने के लिए डिजिटल B2B भुगतान और सेवा प्रदाता PayMate के साथ साझेदारी की है। इस सुविधा के तहत यूजर्स क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल कर अपना इनकम टैक्स भर सकते हैं। क्रेडिट-कार्ड से भुगतान पर, यूजर्स को अपने कर भुगतान पर 45 दिन की ब्याज-मुक्त अवधि और रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। अलग-अलग बैंकों के लिए रिवॉर्ड पॉलिसी अलग-अलग होती है।

    भुगतान पूरा होने के बाद, करदाताओं को कर भुगतान के प्रमाण के रूप में एक यूनिक लेनदेन संदर्भ (यूटीआर) नंबर मिलेगा। यूटीआर एक दिन के भीतर उपलब्ध होगा, जबकि चालान दो कार्य दिवसों के भीतर तैयार किया जाएगा।

    PhonePe में बिल भुगतान और रिचार्ज व्यवसाय की प्रमुख निहारिका सहगल ने कहा कि हम अपने लेटेस्ट फीचर यानी PhonePe ऐप पर ही आयकर का भुगतान करने की सुविधा, के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। करों का भुगतान करना अक्सर एक जटिल और समय लेने वाला कार्य हो सकता है और PhonePe अब अपने यूजर्स को अपने कर दायित्वों को पूरा करने के लिए एक परेशानी मुक्त और सुरक्षित तरीका दे कर रहा है।

    PhonePe की मदद से टैक्स कैसे भरें

    • सबसे पहले फोनपे ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
    • अब फोनपे ऐप होमपेज खोलें और 'इनकम टैक्स' आइकन पर टैप करें।
    • आप जिस प्रकार का कर चुकाना चाहते हैं, मूल्यांकन वर्ष चुनें।
    • अब अपना पैन कार्ड विवरण दर्ज करें।
    • इसके बाद कुल कर राशि दर्ज करें और अपनी पसंद के भुगतान मोड का उपयोग करके भुगतान करें।
    • सफल भुगतान के बाद, राशि दो कार्य दिवसों के भीतर कर पोर्टल पर जमा कर दी जाएगी।