Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: बस 2 दिन और…! हजारों का चालान हो जाएगा माफ; जानें कैसे करें Lok Adalat में अप्लाई?

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 04:57 PM (IST)

    अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और हर रोज आना-जाना अपने वाहन से करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आपका हजारों का चालान चुटकियों में माफ हो सकता है। आपके कोर्ट कचहरी के चक्कर भी बच सकते हैं। क्योंकि दिल्ली में जल्द ही लोक अदालत लगाई जा रही है। आइए जानते हैं आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में चालान माफ कराने का मौका, लोक अदालत में करें रजिस्ट्रेशन!

     नई दिल्ली। दिल्ली में कई लोग आना जाना गाड़ी से करते हैं। ये संभव है कि आप पर कभी न कभी चालान लगा हो। चालान न भरने पर आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। लेकिन अब आप इन सब से बच सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में जल्द लोक अदालत लगने वाली है। आप भी इस लोक अदालत में रजिस्ट्रेशन कर अपना चालान माफ करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको सुनवाई में भाग लेना होगा। इसके बाद या तो आपका पूरा चालान माफ हो जाएगा या फिर कुछ रुपये देने पड़ेंगे।

    ऐसा इसलिए भी किया गया है, ताकि कोर्ट में पेंडिंग मामले में कम हो सके। अब जानते हैं कि आप इसमें कैसे रजिस्टर्ड कर सकते हैं।

    कैसे करें रजिस्ट्रेशन

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको NALSA (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- अब यहां आपको लोक अदालत रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 3- इसके बाद फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

    स्टेप 4- सभी प्रोसेस पूरा होने के बाद, ईमेल या फ़ोन के माध्यम से एक टोकन नंबर नियुक्ति किया जाएगा।

    स्टेप 5-इस नियुक्ति पत्र में सभी जरूरी डिटेल जैसे- उपस्थिति तिथि, समय और स्थान के बारे में दिया जाएगा।

    आपको बताए गए एड्रेस पर सभी जरूरी दस्तावेज टोकन नंबर और नियुक्त पत्र के साथ तय तारीख को आना होगा। अब देख लेते हैं कि लोक अदालत कहाँ-कहाँ लगाई जाएगी।

    लोक अदालत कहां-कहां लगेगा?

    इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार ये लोक अदालत पटियाला हाउस, तीस हजारी, द्वारका, साकेत, कड़कड़डूमा, राउस एवेन्यू और रोहिणी में लगाई जाएगी। ये सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगी।

    आप अपने नियुक्त स्थान पर तय समय पर जाए। तभी आपको इसका फायदा मिलेगा। इसके तहत आपका किसी भी तरह का चालान माफ हो जाएगा। इनमें , बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना, लाल बत्ती पार करना, गलत चालान, तेज़ गति, गलत पार्किंग, बिना लाइसेंस के गाड़ी आदि शामिल हैं।