Wipro Q4 results: चौथी तिमाही में विप्रो के प्रॉफिट और रेवेन्यू में गिरावट, जानें कंपनी के शेयरों का हाल
देश की चौथी सबसे बड़ी IT फर्म विप्रो ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घटकर 2835 करोड़ रुपये रहा। अगर वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही की बात करें तो विप्रो को 3074 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Wipro results In Hindi: देश की चौथी सबसे बड़ी IT फर्म विप्रो ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घटकर 2,835 करोड़ रुपये रहा।
अगर वित्त वर्ष 2022-23 की आखिरी तिमाही की बात करें, तो विप्रो को 3,074 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विप्रो का नेट प्रॉफिट 2,700 करोड़ रुपये रहा था। इस लिहाज से देखें, तो तीसरी तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 प्रतिशत बढ़ा है।
विप्रो का चौथी तिमाही में ऑपरेशन से भी 4.2 प्रतिशत घटा है। पिछले की समान तिमाही में यह 23,190 करोड़ रुपये था, जो इस बार 22,208 करोड़ करोड़ रहा। तीसरी तिमाही में विप्रो का रेवेन्यू 22,205 करोड़ रहा था। मतलब कि तीसरी तिमाही के मुकाबले यह 1.3 प्रतिशत बढ़ा है।
यह भी पढ़ें : कुछ दिनों पहले अरबपति बना था नारायण मूर्ति का पांच महीने का पोता, अब मिला इतने करोड़ का डिविडेंड
पिछले वित्त वर्ष में कैसा रहा प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2023-24 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें, तो विप्रो का ग्रॉस रेवेन्यू 0.8 प्रतिशत बढ़कर 897.6 अरब रुपये रहा। वहीं, आईटी सर्विस के रेवेन्यू में 3.8 प्रतिशत की बढ़त दिखी। लार्ज डील्स में सालाना आधार पर 17.4 प्रतिशत की ग्रोथ द्रज की गई। EPS यानी अर्निंग पर शेयर 20.89 रुपये का रहा। इसमें सालाना आधार पर 0.8 प्रतिशत की ग्रोथ हुई।
विप्रो के शेयरों का हाल
विप्रो का शेयर आज 1.74 प्रतिशत बढ़कर 452.10 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में कंपनी ने 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को कंपनी से करीब 25 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।