Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM Card Scam: पैसे निकालते समय डेबिट कार्ड के डिटेल्स न हो जाएं लीक, क्या है स्किमिंग से बचने का उपाय

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 12:39 PM (IST)

    Protect your ATM/Debit Card from Scams ATM या डेबिट कार्ड का डिटेल निकालने के लिए स्कैमर स्किमिंग डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। इससे कार्ड के सारे डिटेल्स जालशाजों तक पहुंच जाते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे कैसे बचा जा सकता है। (जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    Protect your ATM/Debit Card from Scams, Know What Is Skimming

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ATM/ Debit Card Skimming: हम अक्सर सुनते आए हैं कि जालसाज लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं और इसके लिए लोगों के एटीएम कार्ड (ATM Card) का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर मामलों में ऐसे लोग फोन कॉल या मैसेज के जरिए लोगों के ATM कार्ड का नंबर, CVV और पासवर्ड जानने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ मामलों में बिना किसी जानकारी के साझा किये भी इससे पैसे निकाले जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सब स्किमिंग डिवाइस ( Skimming Devices) की वजह से होता है। ये डिवाइस है क्या और इससे किस तरह से बचा जा सकता है, आज हम इसी के बारे में जानेंगे।

    क्या होते हैं Skimming Devices

    हम कई सार्वजनिक स्थानों पर अपने ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और स्किमिंग डिवाइस अक्सर इसी तरह के सार्वजनिक स्थानों जैसे कि एटीएम, गैस पंप, या अन्य कार्ड-रीडिंग मशीनों पर लगाए जाते हैं। स्किमिंग डिवाइस को स्पॉट करना मुश्किल होता है और इसे इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि यह मशीन के हिस्से की तरह ही दिखे।

    इस तरह काम करता है यह डिवाइस

    स्किमिंग डिवाइस को अक्सर वैध कार्ड रीडर के ऊपर लगाया जाता है और कार्ड की जानकारी कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया जाता है। जब कोई व्यक्ति अपना कार्ड स्वाइप करता या डालता है तो स्किमिंग डिवाइस में लगे चिप में कार्ड की पूरी जानकारी सेव हो जाती है। बाद में स्कैमर इस डिवाइस को निकाल लेते हैं और इसमें सेव जानकारी के आधार पर नकली कार्ड बनाने, अनधिकृत खरीदारी करने या व्यक्ति के खाते से पैसे निकालने में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

    कैसे बचे स्किमिंग से

    अपने डेबिट कार्ड को स्किमिंग होने से रोकने के लिए नीचे दिए गए उपायों को अपनाया जा सकता है।

    • किसी भी डिवाइस में अपना ATM कार्ड डालने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें।
    • ATM में जाकर पैसे निकालते समय अपना पिन या कार्ड डिटेल्स डालते समय कीपैड को कवर करें।
    • पैसे निकालने के लिए अपना एटीएम कार्ड किसी को न दें और न ही किसी से इसका पिन शेयर करें।
    • लेन-देन के लिए कार्ड स्वाइप करने के लिए अपना कार्ड दूर न ले जाने दें और यह सुनिश्चित करें कि ट्रांजेक्शन आपकी मौजूदगी में हो।
    • किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन न करें और उनके साथ कार्ड की जानकारी साझा न करें।