Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm FASTag को कैसे करें डिएक्टिवेट या कराएं पोर्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 15 Feb 2024 04:20 PM (IST)

    Paytm FASTag 31 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बैन करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद कई लोगों के मन में सवाल है कि अब पेटीएम फास्टैग का क्या होगा? दरअसल देश में कई गाड़ियों में पेटीएम फास्टैग का लगा हुआ है। चलिए जानते हैं कि पेटीएम फास्टैग को डिएक्टिवेट या पोर्ट करने का प्रोसेस क्या है?

    Hero Image
    Paytm FASTag को कैसे करें डिएक्टिवेट (जागरण फोटो)

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वर्ष 2016 में हुई नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट ने एक अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में अगर हम बात करें तो पेटीएम ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए काफी अहम भूमिका निभाई है। देश में ज्यादातर गाड़ियों में पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) को बैन करने का फैसला लिया है। ऐसे में अब गाड़ीचालकों के मन में सवाल है कि वह पेटीएम फास्टैग को कैसे डिएक्टिवेट या फिर पोर्ट करें। चलिए, जानते हैं कि आप पेटीएम फास्टैग को कैसे पोर्ट या डिएक्टिवेट करने का प्रोसेस क्या है?

    कैसे डिएक्टिवेट करें फास्टैग

    • आपको फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर लॉग इन करना है। लॉग-इन करने के लिए आपको यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
    • अब आप फास्टैग नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा करें। इसके अलावा आपको अन्य जानकारियां भी दर्ज करनी होगी।
    • अब पोर्टल के पेज को स्क्रॉल करके नीचे की तरफ जाएं और Help & Support के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद Need Help With Non-Order Related Queries? पर क्लिक करें।
    • अब फास्टैग प्रोफाइन अपडेट करने के लिए Queries को सेलेक्ट करें।
    • यहां आपको Want to Close My Fastag के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।

    बता दें कि अगर एक बार आपका फास्टैग डिएक्टिवेट हो जाता है तो आप इसे दोबारा एक्टिवेट नहीं कर सकते हैं।

    फास्टैग को पोर्ट कैसे करें

    • पेटीएम से फास्टैग को पोर्ट करने के लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करें।
    • इसमें आपको फास्टैग को ट्रांसफर के लिए रिक्वेस्ट देना है।
    • अब आप कस्टमर केयर अधिकारी को बताएं कि आप फास्टैग को स्विच करना चाहते हैं।
    • इसके बाद अधिकारी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दें।
    • आखिर में अधिकारी आपके फास्टैग को पोर्ट कर देंगे।

    आरबीआई के नोटिस के अनुसार पेटीएम यूजर्स के सेविंग अकाउंट, वॉलेट, फास्टैग और एनसीएमसी अकाउंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।