Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DA Hike 2025: कब बढ़ेगा 7वें वेतन आयोग का महंगाई भत्ता, कितनी हो जाएगी सैलरी; समझें पूरा कैलकुलेशन

    DA Hike News अभी सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है। इसके तहत DA का कैलकुलेशन AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार पर होता है। इस बार जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI इंडेक्स के डेटा से तय होगा कि सरकार महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी करेगी। आइए जानते हैं कि डीए कितना बढ़ेगा और इसका एलान कब होगा।

    By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Wed, 05 Feb 2025 12:12 PM (IST)
    Hero Image
    7th Pay Commission के तहत DA का रिवीजन साल में दो बार होता है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) को मंजूरी के बाद सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही एक और खुशखबरी मिल सकती है। उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में इजाफे का एलान जल्द हो सकता है। इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों दोनों को मिलेगा। आइए जानते हैं कि डीए यानी महंगाई भत्ता की गणना कैसे होती है और इसका एलान कब तक हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DA कैलकुलेशन कैसे होता है?

    अभी सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है। इसके तहत DA का कैलकुलेशन AICPI (All India Consumer Price Index) के आधार पर होता है। इस बार जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI इंडेक्स के डेटा से तय होगा कि सरकार महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ोतरी करेगी। यह डेटा बताता है कि सरकार डीए 3 फीसदी बढ़ा सकती है।

    डीए में बढ़ोतरी का एलान कब होगा?

    सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई 2024 से 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर पिछले वर्षों का रुझान देखें, तो सरकार होली से पहले मार्च में डीए बढ़ोतरी का एलान करती है। अगर मार्च डीए बढ़ने का एलान होता है, तो इसे 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा। इसका मतलब है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 2 महीने का डीए एरियर के साथ मिलेगा।

    कितनी हो जाएगी सैलरी?

    सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा, यह उनके मौजूदा वेतन पर निर्भर करता है। सरकार डीए को 53 फीसदी से बढ़ाकर 56 फीसदी कर सकती है। इसका मतलब है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी और जुड़े जाएंगे। जैसे कि अभी किसी कर्मचारी को 15,000 प्रति महीना महंगाई भत्ता मिल रहा है, तो यह बढ़कर 15,450 रुपये हो जाएगा। यानी उन्हें 450 रुपये प्रति महीना के हिसाब से अधिक मिलेंगे।

    डीए बढ़ोतरी का पैसा कब आएगा?

    7th Pay Commission के तहत DA का रिवीजन साल में दो बार होता है। पहली बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में। यह रिवीजन AICPI इंडेक्स के औसत पर आधारित होता है। सरकार इसे होली से पहले जारी करके सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहारी तोहफा दे सकती है। हालांकि, अगर डीए बढ़ोतरी का एलान मार्च में होगा, तो पैसा मार्च या फिर अप्रैल की सैलरी के साथ आ सकता है।

    यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: क्लर्क से लेकर सिविल सेवा अधिकारी तक, किसकी सैलरी में कितना होगा इजाफा?