IPO News: बस कुछ घंटे और, बंद होने जा रहा है ये आईपीओ, GMP देखकर उड़ जाएंगे होश
IPO News आज शाम 5 बजे प्राइमरी मार्केट का एक ओर आईपीओ बंद होने जा रहा है। ग्रे मार्केट में इसके प्रीमियम (IPO GMP) ने धूम मचा रखी है। सुबह 9.49 बजे इस आईपीओ का जीएमपी (Crizac IPO GMP) 22 रुपये दर्ज किया गया है। आइए इस आईपीओ के प्राइस बैंड इश्यू प्राइस लॉट साइज इत्यादि के बारे में जानते हैं।
नई दिल्ली। ये एक मेनबोर्ड कैटेगरी का आईपीओ का है। इसका मतलब है कि इसमें कम जोखिम है। सुबह 10.08 बजें इस आईपीओ का जीएमपी (Crizac IPO GMP Today) 22 रुपये दर्ज किया गया है। इससे निवेशकों को 8.98 फीसदी मुनाफा हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस 245 रुपये होगा। मौजूदा प्रीमियम (IPO GMP) को देखते हुए इसका लिस्टिंग प्राइस 267 रुपये हो सकता है।
Crizac IPO Subscription: कितने मिले आवेदन?
कल 3 जुलाई तक इस आईपीओ को खरीदने के लिए कुल 7,09,51,174 आवेदन मिले थे, ये 2.75 गुना है। इनमें से रिटेल निवेशक 3,50,50,356 दर्ज किए गए। आज 4 जुलाई सुबह 10.13 बजे तक इस आईपीओ को 8,91,82,549 सब्सक्रिप्शन के लिए आवेदन आ चुके हैं। इनमें से रिटेल निवेशक 4,02,22,546 दर्ज किए गए हैं।
Crizac IPO Allotment:कब होगी अलॉटमेंट ?
Crizac IPO का सब्सक्रिप्शन आज बंद हो जाएगा। इसका मतलब है कि ये सोमवार 7 जुलाई को अलॉट हो सकता है।
कैसे करें अलॉटमेंट चेक?
किसी भी आईपीओ का अलॉटमेंट एक्सचेंज की वेबसाइट, जहां लिस्ट हो रहा हो और Registrar की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।
कैसे करें Registrar की वेबसाइट से चेक?
Crizac IPO का Registrar, Mufg Intime India है।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- सबसे पहले आपको Mufg की वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब यहां आपको Investor Services के ऑप्शन पर जाकर Public Issue पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने कई विकल्प आएंगे। पहले आपको Select Company में जाकर कंपनी का सिलेक्ट करना होगा।
- फिर नीचे दिए गए ऑप्शन जैसे Pan, Application No. इत्यादि में से किसी एक चुनाव करें।
- अब नीचे चुने गए विकल्प को दर्ज करें। अंत में Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अंत में आपके स्क्रीन के सामने स्टेटस शो हो जाएगा।
Crizac IPO बेसिक डिटेल्स
- प्राइस बैंड- 233 रुपये से लेकर 245 रुपये
- लॉट साइज- 61 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 14,945 रुपये
इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Crizac IPO Price Band) 233 रुपये से लेकर 245 रुपये रुपये है। इसका लॉट साइज (Crizac IPO Lot Size) 61 शेयर्स का है। इस आईपीओ को खरीदने के लिए 14,945 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।