Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा है ये आईपीओ, क्या है GMP, देखें सारी डिटेल्स

    Crizac Limited का आईपीओ 2 जुलाई को खुला और 4 जुलाई को बंद हो जाएगा। ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 21 रुपये है जिससे निवेशकों को 8.57 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। अनुमान है कि यह 266 रुपये पर लिस्ट हो सकता है जबकि इश्यू प्राइस 245 रुपये है। यह आईपीओ शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी का है जो अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा समाधान प्रदान करती है।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    Crizac IPO निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, 8.57% मुनाफे की उम्मीद!

     नई दिल्ली। 2 जुलाई को Crizac Limited के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन शुरू हुआ है, जो 4 जुलाई को बंद हो जाएगा। ग्रे मार्केट में सुबह 10.47 इसका जीएमपी 21 रुपये चल रहा है। निवेशकों को इसे खरीदकर 8.57 फीसदी का मुनाफा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में दर्ज किए गए जीएमपी के अनुसार ये 266 रुपये में लिस्ट हो सकता है। इसका इश्यू प्राइस 245 रुपये होगा।

    Crizac IPO बेसिक डिटेल

    • प्राइस बैंड- 233 रुपये से लेकर 245 रुपये
    • लॉट साइज- 61 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 14,945 रुपये

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड 233 रुपये से लेकर 245 रुपये रुपये है। इसका लॉट साइज 61 शेयर्स का है। इस आईपीओ को खरीदने के लिए 14,945 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

    कौन है Registrar?

    इस आईपीओ का Registrar Mufg Intime India Private Limited है।

    क्या काम करती है कंपनी?

    ये कंपनी एक तरह का education platform है, जो इंटरनेशनल विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जुड़े समाधान प्रदान करता है। इंटरनेशनल विद्यार्थियों जैसे UK, कनाडा, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि शामिल हैं।

    कितना मिला अब तक आवेदन?

    सुबह 11.17 बजे इस आईपीओ का कुल सब्सक्रिप्शन 0.06 गुना हो चुका है। इसे खरीदने के लिए अब तक 16,62,433 आवेदन मिले हैं। इनमे से 14,55,704 रिटेल निवेशक है।

     ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) क्या है?

     IPO का इश्यू प्राइस और ग्रे मार्केट में चल रहा आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस के अंतर को जीएमपी कहा जाता है। या  ग्रे मार्केट में जो प्रीमियम चल रहा है, वे जीएमपी है। अगर GMP ज्यादा है, तो निवेशकों को इस आईपीओ से फायदा हो सकता है। हालांकि निवेशकों को कितना मुनाफा हुआ, ये लिस्टिंग डेट पर ही पता चलता है। लिस्टिंग डेट यानी वे समय जब आईपीओ शेयर बनकर, शेयर बाजार में प्रवेश करते हैं।  

    यह भी पढ़ें:-IPO News: इंतजार हुआ खत्म, इस आईपीओ ने ली शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, 13% से भी ज्यादा हुआ मुनाफा